December 14, 2024

वाहन दुर्घटना में 5 माह की बच्ची की मौत, कवर्धा के भागू टोला में हुआ हादसा

IMG-20240504-WA0033

 

भीषण हादसे में पांच महीने की बच्ची की मौके पर मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

कवर्धा के नजदीकी ग्राम भागूटोला के पास हुआ हादसा

कवर्धा ।। खबर योद्धा ।। जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे है। शनिवार को फिर से एक सड़क हादसे में 5 माह की बच्ची की मौत हो गई। थाना से मिली जानकारी अनुसार यह हादसा दोपहर लग  भग 11.30 बजे हुआ है। कार व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हुई है। कार के भीतर पीछे सीट में मां के गोद से 5 माह की बच्ची दक्षिता पिता पेखराज साहू छिटक कर सामने टकरा गई। इससे उसकी मौत हो गई है। ये लोग कवर्धा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए आए हुए थे। कवर्धा से वापस अपने घर लोहारा जा रहे है। इसी दौरान ग्राम भागूटोला के पास एक ट्रक के साथ भिड़ंत हो गया। ट्रक चालक व कार में बैठे किसी भी को चोट नहीं आई है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके से बच्ची को जिला अस्पताल कवर्धा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। घटना कैसे हुआ व उसकी लापरवाही से हुआ है, इस संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रहीं है। 

ग्राम के लोगों ने की मदद 

घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई थी। आसपास के लोगों ने कार सवार को बाहर निकाला। इसके बाद दुर्घटना के संबंध में पुलिस व डॉयल 112 को जानकारी दी। हादसे के समय मृतिक बच्ची के माता-पिता साथ में थे, जो उपचार के लिए जिला अस्पताल आए हुए थे। वहीं उनके साथ अन्य परिजन भी अस्पताल में पहुंचे हुए थे। हादसे के बाद परिजनों में मातम है।

अलग-अलग हादसें में दो लोग घायल

 दो अलग-अलग सड़क हादसे में भी दो लोग घायल है। इन मामलों में पुलिस ने संबंधित वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। परसवारा चौबट्टा के पास है। मोटर सायकल क्रमांक CG 09-jk 7926 में बैठक दो लोग जा रहे थे। परसवारा चौबट्टा के पास पहुंचे थे कि पण्डरिया के तरफ से आ रही कार क्रमांक सीजी-07-बीएन4974 का अज्ञात चालक अपने कार को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल क्रमांक ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। इससे गंगोत्री साहू मोटर सायकल से गिर गई। गंगोत्री साहू को चोट लगा है। इस मामले में पुलिस ने कार क्रमांक सीजल-07-बीएन-4974 के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279व 337 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। इसी प्रकार दूसरे एक सड़क हादसे मामले में प्रार्थी रोशन पटेल के आवेदन पर पुलिस ने मोटर सायकल क्रमाक सीजी08-एटी-8719 के चालक के खिलाफ 279, 337 धारा के तहत जुर्म दर्ज किया है। 

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!