March 12, 2025

मेरी माँ की दूध की है ताक़त है जो कोरोना काल में भी मैं राजनांदगांव के लोगो के साथ घर से लेकर अस्पताल तक खड़ा था

IMG-20250207-WA0027

मेरी माँ की दूध की है ताक़त है जो कोरोना काल में भी मैं राजनांदगांव के लोगो के साथ घर से लेकर अस्पताल तक खड़ा था

 

राजनांदगांव रमेश निवल बालु ।। निखिल द्विवेदी ने कहा मधुसूदन यादव आप अमर्यादित थे और आज भी हैं जवाब में राजनीति से परे आपने मेरी माँ और मेरे दूध पर जो बयान दिया है वो संस्कारधानी को कलंकित करने वाली है ये आपका अहंकार है ।

ये भाजपा के पैसों का अहंकार है लेकिन राजनांदगांव की एक एक जनता ने अपनी माँ का दूध पिया है और वही जनता आपको एक माँ के बेज्जती करने का सबक सिखाएगी आप मेरी माँ के दूध की ताकत पर जो उंगली उठा रहे हैं मधुसूदन यादव जी तो सुनिए ये मेरी माँ की दूध की ही ताकत है जो सत्रह साल में बाप का साया सर से उठ जाने के बाद भी मेरी माँ ने मुझे खड़ा किया इस लायक बनाया कि मैं जनता की सेवा कर सकूं कोरोना काल में जब मुझे मदद जब जब आवाज दी है तब तब अपनी माँ के आशीर्वाद से वहाँ उपस्थित रह हूँ शहर की हर माँ का आशीर्वाद मेरे साथ है जिसकी ताकत आपको आगामी 15 फरवरी को देखने मिल जाएगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!