मातृशक्ति ने रक्षासूत्र बांधकर कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी को दिया आशीर्वाद

मातृशक्ति ने रक्षासूत्र बांधकर कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी को दिया आशीर्वाद
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने कहा की बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार स्नेह आशीर्वाद बांधा है ईश्वर से यही कामना है की जीवन पर्यन्त ये स्नेह आशीर्वाद बरसता रहे इस अपार प्रेम स्नेह के लिए मैं अपनी बड़ी बहनों को प्रणाम करता हूँ ,और वादा करता हूँ जब भी मेरे समक्ष नारी शक्ति के उत्थान के लिए जो भी कार्य आयेगा उसका प्रमुखता से पालन करूँगा ।
यह सुनिश्चित करता हूँ की महिलाओं को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य देखभाल और निर्णय लेने वाली भूमिकाओं तक समान पहुंच मिले महिलाओं को सशक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा भारत वर्ष में आदिकाल से ही नारी को वंदनीय माना गया है महिला सशक्तीकरण वर्तमान समय की मांग है ।
महिला सशक्तीकरण महिलाओं की स्वतंत्रता और समानता तथा उनके द्वारा स्वयं के अधिकारों उनको दिलाने का अधिक से अधिक प्रयास्त रहेगा ।
उक्त जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री सहित वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति साहू,राजा यादव,संजय साहू,बूथ अध्यक्ष खैरुन निशा,रंजना मेश्राम,वंदना साहू,दीपक सिन्हा,अरुण वासनिक,महेश यादव सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।