December 5, 2024

गजराज के आसपास कोई अतिक्रमण न कर पाए इसका ध्यान रखा जाएगा- विधायक मोतीलाल साहू

गजराज के आसपास कोई अतिक्रमण न कर पाए इसका ध्यान रखा जाएगा- विधायक मोतीलाल साहू

पालन प्रतिवेदन पी के साहू ने और ज्ञापन का पठन अमिताभ दुबे ने किया

 

रायपुर खबर योद्धा ।। पुराने धमतरी रोड स्थित गजराज बांध के संरक्षण संवर्धन और सौंदर्यीकरण के लिए समर्पित गजराज बांध संरक्षण समिति और ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक मोतीलाल साहू जी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने की।

      मंच में गजराज बांध संरक्षण समिति के संरक्षक रवि ठाकुर, एन आर नायडू ,गजराज बांध संरक्षण समिति के अध्यक्ष पी के साहू ग्रीन आर्मी सेंट्रल कोर कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह टुटेजा जी बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मोतीलाल साहू जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गजराज बांध संरक्षण समिति और ग्रीन आर्मी संस्था जिस तरह से बांध के सौंदर्यीकरण, संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित होकर काम कर रही है, इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकसित करना शासन का उद्देश्य है। विधायक श्री साहू ने कहा कि भविष्य में गजराज के आसपास कोई अतिक्रमण न कर पाए इसका ध्यान रखा जाएगा साथ ही विधायक ने ग्रीन आर्मी की मांगों पर सहमति जताते हुए यह भी कहा कि जो मांगे उनके समक्ष लाई गई है उसे पूरा करने का प्रयास शासन के द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा पौधों में जल अर्पण किया गया तथा गायत्री परिवार के सहयोग से यज्ञ कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सभी लोग शामिल हुए।

      इसके पूर्व विधायक का स्वागत पी के साहू, अमिताभ दुबे, रवि ठाकुर, गुरदीप सिंह टुटेजा, एन आर नायडू आदि के द्वारा किया। पालन प्रतिवेदन का पठन पीके साहू ने और ज्ञापन का पठन अमिताभ दुबे के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुभाष साहू ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बांध संरक्षण समिति के सदस्य ग्रीन आर्मी के पदाधिकारी सदस्य और आम नागरिक उपस्थित थे

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!