January 10, 2025

पंडरिया में गन्ना खरीदी और पेराई सत्र का विधायक भावना बोहरा ने किया विधिवत शुभारंभ

IMG-20241118-WA0015

पंडरिया में गन्ना खरीदी और पेराई सत्र का विधायक भावना बोहरा ने किया विधिवत शुभारंभ

 

पंडरिया खबर योद्धा।।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया में गन्ना खरीदी और पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने किया गया। इस दौरान कारखाना के प्रबंध संचालक उत्तर कुमार कौशिक ने केन केरियर और भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना की। 

किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं और व्यवस्था

 

इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने क्षेत्र के सभी किसानों को गन्ना खरीदी सत्र की शुरुआत पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह दिन किसानों के लिए खुशियों का दिन है, क्योंकि इस बार खरीदी और पेराई की प्रक्रिया को पहले से बेहतर बनाते हुए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसानों को अपनी फसल को सहजता से बेचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।”

 

विधायक ने कारखाना प्रबंधन और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा, “किसानों को सुविधाजनक तरीके से अपनी फसल बेचने के लिए कारखाने ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं, जिससे उनका समय और श्रम बच सके।”

डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता और किसानों के लिए आर्थिक कदम

विधायक ने यह भी बताया कि डबल इंजन सरकार किसानों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार की ओर से गन्ना किसानों को पहले की बकाया राशि का समय पर भुगतान करने और दीपावली से पूर्व गन्ना प्रोत्साहन राशि और रिकवरी राशि देने की सराहना की।

 

“सरकार ने हमेशा किसानों के हित में कार्य किया है और इस बार भी किसानों को उनके अधिकारों का पूरा भुगतान किया गया है। सरकार की योजनाओं से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में मदद मिल रही है।

 

पारदर्शी तौल और खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत

 

कारखाने के प्रबंध संचालक उत्तर कुमार कौशिक ने इस अवसर पर किसानों को आश्वस्त किया कि इस बार गन्ना तौल और खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और व्यवस्थित होगी। “हमने किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुधार दी हैं, ताकि कोई भी किसान असुविधा का सामना न करे। इस बार गन्ने की खरीदी प्रक्रिया में कोई देरी नहीं होगी और हर किसान को उचित मूल्य मिलेगा

गन्ना प्रोत्साहन राशि और सरकार की योजनाएं

 

गन्ना प्रोत्साहन राशि के वितरण पर विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा, “सरकार का यह कदम किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दीपावली के पहले गन्ना प्रोत्साहन राशि मिलने से किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी और वे अपने त्योहार को खुशी-खुशी मना सकेंगे।”

 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल रही है और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा, “डबल इंजन सरकार का लक्ष्य किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुलझाना और उन्हें ज्यादा से ज्यादा सहायता देना है। आने वाले समय में हम और अधिक योजनाओं के माध्यम से किसानों का समर्थन करेंगे ताकि वे कृषि क्षेत्र में अधिक लाभ कमा सकें।”

 

इस प्रकार पंडरिया में हुए इस शुभारंभ कार्यक्रम ने किसानों को एक नई उम्मीद दी है। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक पहल था, बल्कि किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता और उनके भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी प्रदर्शित करता है।

इनकी रही upsthiti

इस आयोजन में पाण्डातराई मण्डल अध्यक्ष, पाण्डातराई नगर पंचायत अध्यक्ष, पाण्डातराई मण्डल महामंत्री, पूर्व पाण्डातराई मण्डल अध्यक्ष, पंडरिया क्षेत्र के कृषकगण और कारखाना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!