July 30, 2025

अधिकारों की लड़ाई लड़ने लाखों पेंशनर हो रहे पी आर यादव के नेतृत्व में हो रहे लामबंद। बैठक और सदस्यता अभियान का दौर प्रारंभ

IMG-20250612-WA0053

अधिकारों की लड़ाई लड़ने लाखों पेंशनर हो रहे पी आर यादव के नेतृत्व में हो रहे लामबंद। बैठक और सदस्यता अभियान का दौर प्रारंभ

 

रायपुर खबर  योद्धा विद्या भूषण दुबे।। प्रदेश के लगभग दो लाख बीस हजार पेंशनरों के साथ हो रहे दोयम दर्जे के व्यवहार को देखते हुए सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का गठन किया गया है।

    संगठन के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कर्मचारी नेता पी आर यादव बिलासपुर को और महामंत्री रायपुर के उमेश मुदलियार को बनाया गया है। पूरे प्रदेश में इन दोनों संभागीय स्तरीय बैठक और सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

     इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ अधिकारी -कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन की बिलासपुर संभाग स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक कर्मचारी भवन में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और सभी जिलों के आए हुए प्रतिनिधि और अध्यक्षों ने अपने-अपने जिले की सदस्यता अभियान के प्रगति की जानकारी दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जून को सभी जिला मुख्यालय में प्रदेश ततीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के साथ प्रदर्शन कर महंगाई राहत सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन का प्रारूप पृथक से भेजा जा रहा है।

  बैठक में जांजगीर चांपा जिला के अध्यक्ष साथी एम पी राठौर ने बताया कि 100 से अधिक सदस्य बन चुके हैं और शीघ्र हमारा 200 का टारगेट पूरा हो जाएगा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के अध्यक्ष कमाल खान ने भी सदस्यता अभियान की प्रगति की जानकारी दी। बिलासपुर जिला शाखा के अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने सदस्यता फार्म एवं रसीद जमा करते हुए अभियान निरंतर चलाने की बात कही। रायगढ़ अध्यक्ष शेख कलीमुल्ला स्वास्थ्यगत कारण से नहीं आए लेकिन उन्होंने मोबाइल से पूरी जानकारी देते हुए बताया की सदस्यता अभियान जिला मुख्यालय एवं तहसीलों में चल रहा है। मुंगेली एवं कोरबा के अध्यक्ष साथी वैवाहिक कार्यक्रम में व्यस्त होने कारण नहीं आ पाए, मोबाइल पर चर्चा अनुसार उनके यहां भी सदस्यता आरंभ हो चुका है।

      आज राज्य जीएसटी विभाग के साथियों ने एकजुट होकर आजीवन सदस्यता ग्रहण की। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत अशोक भार्गव जी ने संरक्षक सदस्यता ग्रहण की। आज की बैठक में 16 से अधिक साथियों ने पेंशनर एसोसिएशन की सदस्य ग्रहण की है। बैठक में जुलाई माह में प्रस्तावित सम्मेलन के संबंध में भी चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष आर पी सिंह, ललित पांडे, जगत मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुहास चिपड़े, राजेंद्र पांडेय, जांजगीर जिले से आए हुए साथी सचिव जी एस उपाध्याय, राज्य जीएसटी के साथी एच एन दीक्षित, ओपी शुक्ला, संतोष शर्मा, सचिन देवांगन ,श्रीमती मधुसूद, आदि ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष साथी जगत मिश्रा ने किया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!