ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर शहर का कायाकल्प होगा: मधुसूदन यादव

ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर शहर का कायाकल्प होगा: मधुसूदन यादव
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।।भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव का शहर में चौतरफा जनसम्पर्क अभियान जोश-खरोश के साथ जारी है, उन्हे लगभग हर वार्डो मेें जनता का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। वार्डो में श्री यादव के पहुंचते ही वार्डवासी उन्हे घेर लेते है। उनके महापौर कार्यकाल में हुये विकास कार्यों की याद दिलाते हुये फिर से महापौर बनकर उन्हे आ रही समस्याओं से निजात दिलाने का आग्रह भी अनेक स्थानों पर हो रहा है। अभियान के दौरान पटाखों की गूंज सुनाई देने लगती, वहीं स्वागत करने वालों का अनवरत् तांता भी लग जाता।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव ने पूरे जनसम्पर्क अभियान के दौरान अनेक स्थानों पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि उनके पास शहर विकास को लेकर विजन तैयार है। उन्हे मालूम है कि शहर की विभिन्न समस्याओं से नगरवासी जूझ रहे है, उन्हे स्थानीय निकाय का भरपूर अनुभव है, वे अपने इन अनुभव का लाभ उठाते हुये महापौर बनते ही इस दिशा में त्वरित कदम उठाकर लोगों को राहत प्रदान करेंगे। श्री यादव ने कहा कि जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार चलाकर भारत को विकास के मुहानें पर लाकर खड़ा कर दिया, उनका स्वप्न है कि आने वाले वर्षो में भारत विकसित देशों की सूची में शुमार हो जाये और इसके लिये वे दिन-रात प्रयत्नशील है। देश में विकास कार्यो के ऐसे-ऐसे कार्य प्रारंभ हुये है कि उनसे देश की दिशा व दशा बदल रही है। पूववर्ती कांग्रेस की सरकारे विकास की नाम पर केवल शिलान्यास करती रही है, कई दशक बीत जाने के बाद भी वे शिलान्यास के पत्थर ज्यों के त्यों पड़े रह जाते थे। देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी जिन कार्यो का शिलान्यास करते है उनका उद्घाटन भी स्वयं कर रहे है। देश में आज तरक्की व खुशहाली का जो आलम है वही भाजपा के सोच व विचारों का ही परिणाम है कि हम देश को इस स्थिति तक ही नही लाये बल्कि विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करके पूरे संसार को आश्चर्यचकित कर दिया। इसी प्रकार दूसरे इंजन की सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सत्ता संभलते ही जन-आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी हुई है। तमाम नई-नई परियोजनों पर कार्य प्रारंभ हुआ है, विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये लगभग सभी वायदें जनता की कसौटी पर खरे उतर रहे है, रही बात शहर को विकास की पटरी पर लाने की तो इसके लिये यह आवश्यक है कि आप सब मिलकर स्थानीय निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार स्थापित करें ताकि शहर की अधूरी पड़ी योजनाओं को पूरा किया जा सके, जर्जर सड़को से लोगों को मुक्ति मिले, पीने के पानी के लिये शहर टैंकर मुक्त हो, नाली-नालों, तालाबों की दुर्गति को रोका जा सके, बाग-बगीचों को फिर से हरा-भरा किया जा सके, निगम के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले, शहर की आकांक्षाओं को तब पूरा किया जा सकेगा, जब हम अपने नागरिक कर्तव्यों की पहचान करें, जिस तरह से देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बेहतरीन रूप से विकास कार्यो को इंजाम दे रही है, इसी तरह शहर में भी ट्रिपल इंजन की सरकार स्थापित करने महापौर सहित भाजपा पार्षदों को विजयी बनावे ताकि हम फिर से शहर के गौरव को स्थापित कर सकें। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड नं. 39 के पार्षद प्रत्याशी रवि सिन्हा, वार्ड नं. 38 के प्रत्याशी मणीभास्कर गुप्ता, वार्ड नं. 41 के प्रत्याशी सतीश साहू, वार्ड नं. 42 के प्रत्याशी अमृता मोहन सिन्हा, वार्ड नं. 43 के प्रत्याशी खेमिन राजेश यादव, वार्ड नं. 46 के पार्षद प्रत्याशी हेमंत शेखर यादव सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।