December 5, 2024

कागजी कार्रवाई की दिक्कत से निजात दिलाने छत्तीसगढ़ सरकार एप विकसित कर रही है

 

कागजी कार्रवाई की दिक्कत से निजात

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। मकान मालिकों को अपने किराएदारों की जानकारी साझा करने के लिए थाने में जाकर कागजी कार्रवाई की दिक्कत से निजात दिलाने छत्तीसगढ़ सरकार एप विकसित कर रही है. इस एप के पायलट टेस्टिंग के दौरान स्वयं उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने उपयोगिता परखी। 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे इस एप की उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा उपयोगिता परखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया साइट X पर उज्जवल दीपक नामक यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस एप में केवल एक सुविधा नहीं बल्कि अनेकों सुविधाएं होंगी.

छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि एक ऐप के माध्यम से मकान मालिक सारे किराएदारों की सूचना सरकार के साथ साझा करे और पुलिस थाने जाकर काग़ज़ी ख़ानापूर्ति से बचे । 

 

सिर्फ़ किरायेदार ही नही, और भी सुविधाएँ होंगी इस ऐप में । जन सामान्य के लिए समर्पित इस ऐप की पायलट टेस्टिंग के लिए एक ज़िले में ट्रायल किया गया है । 

 

आज एक प्रस्तुतीकरण के दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री  विजय शर्मा ने अचानक सॉफ्टवेर में उपलब्ध डेटा में से एक मोबाइल नंबर डायल किया और ख़ुद इसकी उपयोगिता का सत्यापन किया ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!