December 23, 2024

सुदूर वनग्राम पंडरीपानी व गजईडबरी में लायंस क्लब ने आदिवासियों को बांटे 280 कंबल

IMG-20241201-WA0036

सुदूर वनग्राम पंडरीपानी व गजईडबरी में लायंस क्लब ने आदिवासियों को बांटे 280 कंबल

 

कवर्धा खबर योद्धा।। लायंस क्लब ने आज 1 दिसंबर को सुदूर वनग्राम पंडरीपानी और गजईडबरी में अभावग्रस्त बैगा आदिवासी पुरुष स्त्रियों के बीच 280 कंबल वितरित किए। आदिवासी बच्चों को फल बिस्किट चॉकलेट भी दिए गए। ज्ञात हो कि क्लब की ओर से हर वर्ष शीत ऋतु में सिग्नेचर प्रोग्राम के तहत आदिवासी इलाकों में कंबल का वितरण किया जाता है। वितरण कार्यक्रम में इस क्षेत्र के सरपंच दशरथ मेरावी, पंच प्रताप मेरावी, राजू खुसरो, रंजीत मेरावी और शिक्षक शत्रुहन नेताम ने सक्रिय सहयोग दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान रेंगाखार के पुलिस उप निरीक्षक सुनील यादव और उनके साथियों ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई। संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से क्लब ने कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई से सुरक्षा देने का अनुरोध किया था। 

उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, माइक्रो चेयरपर्सन नीरज मंजीत छाबड़ा, जोन चेयरपर्सन सुशीला श्रीश्रीमाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार यदु, डॉ. संगीता चौहान, मनोज कुमार ठाकुर, ज्ञानचंद जैन ने लायंस क्लब के सेवाभावी कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वंचित अभावग्रस्त पीड़ित जन को यथासंभव राहत पहुंचाना और सामाजिक समरसता विकसित करना ही लायंस क्लब का पहला लक्ष्य है। इसी उद्देश्य को लेकर वर्ष भर क्लब की ओर से सेवा कार्य किए जाते हैं और समाज विकास के लिए विभिन्न विषयों पर आयोजन किया जाता है। 

आज के कार्यक्रम में लायन पदाधिकारियों के अलावा लायन महेन्दर छाबड़ा, रामेश्वर गुप्ता, राजेन्द्र ठाकुर, ज्ञानचंद जैन, प्रमोद कोचर, यतीश चोपड़ा, बद्री चन्द्रवंशी, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मनीष अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात प्रेमचंद ने बताया कि कंबल बाँटने के लिए लायन सदस्यों ने खुले दिल से दान दिया है तभी हम यह कार्यक्रम सफल कर पाए हैं और इसी श्रृंखला में 15 दिसंबर को सुदूर वनग्राम में आदिवासियों के बीच दैनिक उपयोग की वस्तु 200 टिफिन बॉक्स बांटे जाएँगे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित सुरक्षा में तैनात लोगों और ग्रामवासियों को भी धन्यवाद दिया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!