February 17, 2025

होली किंगडम स्कूल में “विधिक साक्षरता शिविर” एवं विदाई कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ

IMG-20240207-WA0010

 

|| कवर्धा || विगत दिनों नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय द होली किंगडम इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में “विधिक साक्षरता शिविर” का सफल आयोजन हुआ I शिविर के प्रमुख सूत्रधार के रूप में जिला न्यायालय के माननीय जस्टिस श्रीनिवास तिवारी जी (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कवर्धा) एवं माननीय श्री पल्लव रघुवंशी सर जी (सेकंड सिविल जज,क्लास01,कवर्धा) उपस्थित रहेI सर्वप्रथम स्कूल एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मुख्य अतिथियों का अगुवाई मार्चपास्ट कर किया गया I तत्पश्चात संस्था प्रमुख निर्देशक पास्टर जोस थॉमस के द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत कियाI

Kawardha

मुख्य जस्टिस श्रीनिवास तिवारी जी ने विधिक साक्षरता शिविर पर प्रकाश डालते हुए बतलाया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करके अधिक से अधिक विधिक जानकारी देना है,क्योंकि विधिक जानकारी के अभाव से भारत में विधिक योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते औऱ ना ही कानून का अनुसरण सही तरीके से नहीं कर पातेI उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है,जो कि भारत के संविधान में वर्णित है संविधान के तीन प्रमुख अंग विधायिका,कार्यपालिका तथा व्यवस्थापिका है जो देश को सशक्त बनाते हैंIविधायिका एक प्रमुख अंग हैं Iआगे उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप भी विधायिका/विधिक क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैंIआप सभी देश के भविष्य हैं यदि आप साक्षर लोग इस क्षेत्र में विशेष रुचि लेंगे तो बेहतर परिणाम आ सकते हैंIविशिष्ट अतिथिगण श्री पल्लव रघुवंशी सर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अनुशासन में रहकर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने हेतु प्रेरित किया I उन्होंने कहा कि छात्रों एवं युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य हो जाता है क्योंकि युवा ही नासमझी में अक़्सर गलती कर बैठते हैंI

18 वर्ष के आयु से कम बच्चों को वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि बच्चों के लिए भी ट्रैफिक रूल्स का पालन ना करने पर दंड का प्रावधान हैI मुख्य अतिथियों के द्वारा बच्चों के विभिन्न सवालों का जबाब देकर उन्हें विधिक क्षेत्र में योगदान हेतु मार्ग प्रशस्त किया गया I

Kawardha

वहीं दूसरी ओर संध्या-काल में विद्यालय में सीनियर छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भव्यता के साथ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम डांस, ड्रामा,स्पीच की प्रस्तुति एवं मंच में खेल का प्रदर्शन द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाया गयाी सीनियर्स भी अपने अनोखे अंदाज से स्कूल में एंट्री लिए आतिशबाजी,ढ़ोल-नागाड़े की थाप के साथ यादगार शमा बंध गयाI सभी सीनियर्स ने अपने स्कूल के अपने बचपन से लेकर अब तक के खट्टे-मीठे अनुभवों को बतलाकर अपने जूनियरस को इतने अच्छे कार्यक्रम देने के लिए धन्यवाद कहा वही जूनियर्स ने भी उनको भावविहीन विदाई दीI कार्यक्रम में पुरस्कार एव सम्मान विशेष टैग देकर किया गया जिसमें मिस्टर फेयरवेल खिलेश्वर राजपूत,मिस फेयरवेल सृजन कौर पाहुजा,मिस अनफॉरगेटटेबल आस्था सिंह परिहार,मिस्टर दबंग प्रिंस दानी,मिस्टर ट्रेंड जोएल जोस थॉमस, मिस ट्रेंड जिज्ञासा सोनी, मिस्टर चार्मिंग रवि भट्ट, मिस चार्मिंग ऋचा गुप्ता, मिस्टर खिलाड़ी आशुतोष राजपूत, मिस खिलाड़ी खिलेन्द्री साहू, मिस्टर आल राउंडर विकास चौरसिया, मिस्टर मिसचीवस कृपाशु चंद्रवंशी, मिस मिसचीवस तनुश्री तिवारी, मिस्टर यूनिक दीपक बघेल, मिस यूनिक स्नेहा साहू रही I

उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाए सम्मिलित रहेंI कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन करते हुए थॉमस सर के द्वारा बच्चों को कठोर परिश्रम करते रहने एवं निरंतर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने हेतु प्रयास करने को कहकर सभी को उनको उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी परीक्षा काल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि मेरा आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव आप लोगों के साथ रहेगा I उक्त समस्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार इनवाती के द्वारा दी गईI

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!