पीएम जनमन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन लरबक्की–धुमाछापर–धौराटोला सड़क निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट – आकाश केशरवानी
लूज गिट्टी के ऊपर बिना कम्पेक्शन किए सीधे डामर बिछा दिया गया ।न तो रोलर से रोलिंग की गई और न ही पानी का छिड़काव किया गया।
कवर्धा खबर योद्धा ।। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आकाश केशरवानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत पैकेज़ क्रमांक CG -09-144 (जनमन )सड़क लरबक्की से धुमाछापर होते हुए धौराटोला तक निर्माणाधीन सड़क कार्य में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं 270.75 लाख अनुमानित लागत से बनने वाली इस सड़क की गुणवत्ता बेहद घटिया बताया जा रहा है रही है, लूज गिट्टी के ऊपर बिना किसी प्रकार का कम्पेक्शन किए सीधे डामर बिछा दिया गया है।न तो रोलर से रोलिंग की गई और न ही पानी का छिड़काव किया गया। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। विकास की मिसाल बनने के बजाय लरबक्की–धुमाछापर–धौराटोला सड़क निर्माण भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया । जिस सड़क से आदिवासी अंचल के लोगों को राहत मिलनी थी, वही सड़क आज घटिया निर्माण और लापरवाही का शिकार हो गई है।
अर्थ वर्क कार्य में भारी अनियमितता, निर्धारित मात्रा से बहुत कम सामग्री डाली गयी । अर्थ वर्क कार्य में भारी अनियमितता किया गया बंधन का मिटी कार्य 8815 घन मीटर, ( 735 ट्रक के समतुल्य ), दानेदार उपधार मुरुम 3543 घन मीटर ( 295 ट्रक के समतुल्य ) पत्थर का चुरा एवम नदी के रेत ग्रेवेल 2400 घन मीटर (200 ट्रक के समतुल्य ) का कार्य करना था जिसमे जमकर किया कम सामग्री डाली डालकर कार्य को पूर्ण किया गया ।
वन विभाग के अंतर्गत बनने WBM कार्य का जमकर उठाया फायदा सब बेस कार्य में सामग्री की
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व लरबक्की–धुमाछापर मार्ग पर वन विभाग द्वारा WBM कार्य कराया गया था। उसी कार्य का अनुचित लाभ उठाते हुए वर्तमान में किए गए WMM एवं WBM कार्य में भारी अनियमितताएँ की गई हैं।नियमानुसार इस कार्य में गिट्टी की परत लगभग 2289 घन मीटर (लगभग 190 ट्रक के समतुल्य) डाली जानी थी, किंतु वास्तविकता में इसमें जमकर सामग्री की कटौती की गई है। कई स्थानों पर गिट्टी के स्थान पर डस्ट डालकर केवल औपचारिकता निभाई गई। इसके अतिरिक्त, जहाँ गिट्टी डाली गई वहाँ भी न तो पर्याप्त पानी का छिड़काव किया गया और न ही आवश्यक रोलिंग कर उचित कम्पेक्शन किया गया। लूज गिट्टी के ऊपर बिना किसी प्रकार का कम्पेक्शन किए सीधे डामर बिछा दिया गया है, जिससे सड़क की गुणवत्ता और टिकाऊपन पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आकाश केशरवानी ने कहा कि जिले में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बन रही सड़कों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितता की जा रही है। पूरी सड़क में जमकर धांधली हुई है।पुल–पुलिया निर्माण में बिना बेस तैयार किए सीधे सड़क पर ह्यूम पाइप डाल दिए गए हैं, जो कि तकनीकी मानकों का खुला उल्लंघन है।इसी प्रकार प्राइम कोट इमल्शन एवं टेक कोट इमल्शन का बहुत ही कम मात्रा में उपयोग किया गया है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।डामर कार्य में भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
जिले में जनमन योजना के कार्य घटिया और मानकविहीन तरीके से कराए जा रहे हैं।यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है ।
