December 5, 2024
IMG-20240422-WA0002

एशियन जंप रोप चैम्पियनशिप – भारतीय टीम में, छत्तीसगढ के 10 खिलाड़ी 

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। भारतीय जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जापान के क्वासाकी में 24 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय जंप रोप फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए भारतीय जंप रोप दल के खिलाड़ियों की सूची जारी की गई जिसमें छत्तीसगढ के 10 खिलाड़ियों ने जगह बनाई, प्रेस को जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ प्रदेश जंप रोप एसोसिएशन के सचिव श्री अखिलेश दुबे ने बताया की यह अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि है की बड़ी संख्या में भारतीय टीम में राज्य जंप रोप (रस्सी कूद ) के जंपर ने स्थान बनाया हैं,हर्ष का विषय हैं, की इस बार राज्य के खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद करने के लिए जर्मन स्थित कंपनी कालेस्रिक्स (Clusterix) ने जापान जाने के लिए होने वाले खर्च को उठाने का बीड़ा उठाया यह कंपनी एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म प्रदान करती है ,जो परियोजना लागत, बजट और कंपनी के संचालन का प्रबंधन करती है।

इसमें वैश्विक लागत नियंत्रण, परियोजना प्रबंधन, एआई डेटा विश्लेषण, और अनुकूलन योग्य वर्कफ़्लो के लिए उन्नत उपकरण शामिल हैं, जो संगठनात्मक स्तरों में दक्षता और निर्णय लेने को बढ़ावा देते हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!