December 9, 2024

 ऑटो रिक्शा चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी, पुलिस अधीक्षक ने की अपील

IMG-20240912-WA0042

 ऑटो रिक्शा चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी, पुलिस अधीक्षक ने की अपील

कवर्धा खबर योद्धा।। ऑटो रिक्शा चालकों का मीटिंग लेकर यातायात संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया इस दौरान पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा प्राप्त यातायात जागरूकता ऑटो स्टेपनी वाइंडिंग को रिक्शा चालकों के दिया जाकर स्टेपनी में लगाया गया, यातायात प्रभारी श्री खलखों द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क के किनारे पार्किंग नहीं करने एवं व्यवस्थित रूप से अपना वाहन को खड़ी करने एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने बताया गया ओव्हर स्पीड, वाहन चलाते समय मोबाईल मोबाइल का उपयोग नहीं करने एवं सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में ऑटो रिक्शा चालकों को बताया गया। 

 

यातायात प्रभारी प्रवीण खलखों ने ऑटो रिक्शा चालकों को बताया कि ऑटो रिक्शा चलाते समय अपना संपूर्ण डॉक्यूमेंट अपने पास रखें, एवं उन्हें होने वाली समस्या के बारे में भी जानकारी ली,उन्होंने ट्रैफ़िक सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग, और वाहन चलाते समय ध्यान रखने वाले दूसरे नियमों के बारे में भी बताया।

पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से की अपील

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने कबीरधाम जिले की आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, ओव्हर स्पीड वाहन न चलाएं शराब सेवन कर वाहन न चलायें। यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहे।

इस दौरान ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष आकाश एवं ऑटो चालक एवं यातायात स्टाफ सतीश मिश्रा ,संजू चंद्रवंशी भगवान दास अनंत उपस्थित थे ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!