कायस्थ समाज ने किया होली मिलन का आयोजन

कायस्थ समाज ने किया होली मिलन का आयोजन
कवर्धा खबर योद्धा।। कायस्थ समाज के द्वारा वर्ष में दो बार भाई दूज एवं श्री चित्रगुप्त पूजन मनाते हैं एक बार दीवाली के बाद यम द्वितीया को एवम दूसरी बार होली के बाद की द्वितीया तिथि को।इस बार16 मार्च रविवार को कलेक्टर कालोनी स्थित श्री सिद्धिविनायक श्रीचित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज कवर्धा का सामूहिक श्रीचित्रगुप्त पूजन एवं कलम दवात पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पुरोहित द्वारा विधि विधान से श्री गणेश जी एवं श्री चित्रगुप्त भगवान का पूजन कराया गया इस बार यजमान का दायित्व निलेश बक्शी एवं शुभ्रा बक्शी दम्पत्ति को निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पूजा में नगर के कायस्थ समाज की महिला पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर परअध्यक्ष शेखर बक्शी सचिव संजयश्रीवास्तव,आदित्य श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव राजेन्द्र श्रीवास्तव युवा अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव महिला अध्यक्ष सुनीता संजय श्रीवास्तव, महिला मंडल समिति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।।