April 9, 2025

बाईक में कुर्सी लेकर भागे लोगों पर  कबीरधाम पुलिस ने की कार्यवाही, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ था वॉयरल  भोरमदेव महोत्सव का कुर्सी चोर और तोड़फोड़ करने वाला  गिरफ्तार  

IMG-20250328-WA0093

बाईक में कुर्सी लेकर भागे लोगों पर  कबीरधाम पुलिस ने की कार्यवाही,

सोशल मीडिया पर जमकर हुआ था वॉयरल 

भोरमदेव महोत्सव का कुर्सी चोर और तोड़फोड़ करने वाला  गिरफ्तार  

कवर्धा खबर योद्धा।।  भोरमदेव महोत्सव के दौरान बाइक से कुर्सी चोरी कर भागने और मंच के पास कुर्सियां तोड़ने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कबीरधाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुर्सी चुराने वाले और तोड़फोड़ करने वाले आरोपी जीवन श्रीवास (निवासी राजमहल चौक, वार्ड-11) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाइक का नंबर ट्रैक किया, जिससे आरोपी की पहचान की गई। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कार्यक्रम में शामिल कुछ उपद्रवी जानबूझकर कुर्सियां तोड़ रहे थे और आम जनता को परेशान कर रहे थे।  

जीवन ने आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अपने साथी कमल कौशिक (निवासी ग्राम खेर झीटी, बंदोरा के पास) का नाम बताया कि दोनों ने मिलकर कुछ कुर्सियां तोड़ी थी फिर बाद में कुर्सी चुराया था ।

 

उपरोक्त आधार पर थाना भोरमदेव में अपराध क्रमांक 14/2025

 के तहत धारा 303(2), 324(2) BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

 

पुलिस की कड़ी कार्रवाई – अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा!  

 

 पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

 सोशल मीडिया, ग्राम कोटवार और DSB के जरिए हर एक उपद्रवी की पहचान की जा रही है।

हर आरोपी को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

कड़ी चेतावनी – किसी को भी अपराधी का समर्थन करना भारी पड़ सकता है!  

यदि इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत *पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479254954 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 

सटीक जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा।  

 अपराधियों का सहयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश – अपराधियों को बचाने या उनकी मदद करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। सभी को यह जान लेना चाहिए कि पुलिस की निगाहें हर अपराधी पर हैं और उन्हें सजा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।।  

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!