December 22, 2024

पटवारी से डिप्टी कलेक्टर तक का सफर CGPSC 2023 के टॉपर लगन, मेहनत और परिश्रम से बदली तकदीर

IMG-20241129-WA0010

पटवारी से डिप्टी कलेक्टर तक का सफर

CGPSC 2023 के टॉपर
लगन, मेहनत और परिश्रम से बदली तकदीर

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ पस 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है आई इसमें कुछ टॉपर लोगों के बारे में जानते हैं।

पटवारी से डिप्टी कलेक्टर तक का सफर
रायपुर तिल्दा के पास छपोरा गांव के निवासी पुनीत राम वर्मा जीईसी रायपुर से इंजीनियरिंग किए बाद में पटवारी के लिए उनका सिलेक्शन हुआ ।
उसके बाद वे छात्रावास अधीक्षक के तौर पर भी काम किए फिर आबकारी उप निरीक्षक में उनका सिलेक्शन हुआ परंतु वह ज्वाइन नहीं किए
श्री वर्मा अभी पिछले चार वर्षो से दुर्ग राजस्व विभाग के भू अभिलेख शाखा में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। 2023 सीजीपीएससी में फिर एग्जाम दिए अब पुनीत को 9वा रैंक मिला है अब डिप्टी कलेक्टर के लिए सिलेक्ट हो गए हैं।

मृण्मयी शुक्ला
सीजीपीएससी की सेकंड टॉपर मृण्मयी शुक्ला का यह छठा प्रयास था। 2018 में उनका चयन अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के तौर पर हुआ था। उनके पति नील तिवारी सिम्स बिलासपुर में मेडिकल ऑफिसर हैं उनके प्रेरणा भाई रहे कोरोना काल में उनका निधन हो गया है। 2016 में नायब तहसीलदार बनीं। 2021 में डीएसपी के पद पर चयन हुआ। सपना डिप्टी कलेक्टर बनना था। इसलिए जॉब में रहते हुए तैयारी की है। सपना अब साकार हुआ।

टॉपर रवि शंकर वर्मा
बैकुंठपुर जिला में जिला रोजगार अधिकारी पद पर कार्यरत रवि शंकर वर्मा ने 2023 छत्तीसगढ़ पीएससी टॉप किया है । श्री वर्मा बलोदा बाजार जिला के पलारी ब्लाक के कोसमंदी गांव के निवासी हैं । उनके पिता बालकृष्ण वर्मा और मां योगेश्वरी गांव में किसी करते हैं।

मूलत महासमुंद की रहने वाली”नंदिनी साहू अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है जब वह 12वीं में थीं तभी पिता मेघनाथ का निधन हो गया। उनसे बड़ी चार बहने हैं और चारों जॉब में हैं । उनसे प्रेरित होकर पढ़ी और आगे बढ़ी। नंदिनी ने कहा कि स्वर्गीय पिता का सपना सच हुआ।

मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक के वेंकट नवागांव जिला लोरमी की रहने वाली किरण सिंह राजपूत अपने दूसरे प्रयास में ही सफल रहीं। पिता गजेंद्र सिंह राजपू​त खेती करते हैं। बिलासपुर में रहकर तैयारी करते हुए पिछली बार किरण ने प्रवेश परीक्षा तो पास कर ली थी, लेकिन मुख्य परीक्षा में रह गईं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!