जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा आरोपियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा
|| Khabar Yoddha Podhi || जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी आज एक दिवसी प्रवास के दौरान पोड़ी पहुंचे जहां उन्होंने लालपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर कहा कि पैसे से किसी के अमूल्य जीवन की तुलना नहीं की जा सकती । जीवन अमूल्य है उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जानकारी उन्हें अभी मिली है । और वे बहुत जल्द साधराम यादव के परिवार से संपर्क करेंगे |
इसके साथ चुनाव को लेकर भी उन्होंने दो- टूक कहा तथा हम आपको बताना चाहेंगे कि आज कवर्धा में साधराम यादव की निर्मम हत्या की गई थी उसे लेकर अलग-अलग समाज के द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही आज कवर्धा के सिग्नल चौक पर साधराम यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है । साधराम यादव के पुत्र की माने तो उनका कहना है कि साहब मुझे पैसा नहीं चाहिए जिस तरह से मेरे पिता का गला रेत कर हत्या किया गया था |
उसी तरह आरोपियों का भी गला रेत दिया जाना चाहिए । मैं ₹6 लाख देने के लिए तैयार हूं ,ऐसा कहना साधराम यादव के पुत्र का है।
इसके साथ ही हम आपको बता दें कि बिरनपुर के बाद अब कबीरधाम जिले में इस तरह का घटनाक्रम देखा गया है । वहीं आज कार्रवाई की मांग को लेकर कई हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं । और लगातार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है । जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने आखिर क्या कहा आप इस वीडियो के माध्यम से सुने और देखे |