आईपीएल 2 सटोरिए पकड़े गए, 35,850 रुपए नगद व 2 मोबाइल जप्त

आईपीएल 2 सटोरिए पकड़े गए, 35,850 रुपए नगद व 2 मोबाइल जप्त
कवर्धा खबर योद्धा।। थाना कवर्धा व साइबर सेल टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल सट्टा पर कार्रवाई की गई। गोपनीय सूचना के आधार पर रायपुर-राजनांदगांव बायपास तिराहा, कवर्धा में दबिश दी गई, जहां राहुल साहू एवं प्रताप साहू नामक युवकों को सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके से ₹35,850 नगद राशि व दो एंड्रॉइड मोबाइल हैंडसेट जप्त किए गए। मोबाइल में आईपीएल सट्टा से संबंधित डिजिटल साक्ष्य पाए गए।
आरोपियों के नाम
1. राहुल साहू पिता संतोष साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी – वार्ड क्र. 24, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, रायपुर रोड, कवर्धा
2. प्रताप साहू पिता बंशी लाल साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी – वार्ड क्र. 25, घोटिया रोड, जुनवानी चौक, कवर्धा
आरोपियों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वे मोबाइल एप व वेबसाइट के माध्यम से IPL सट्टा संचालित कर रहे थे। दोनों को धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 147/2025 दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही की गई साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत मामला दर्ज कर SDM न्यायालय, कवर्धा में पेश किया जा था है।
इस कार्रवाई में थाना कवर्धा से सहायक उप निरीक्षक बंदे सिंह मेरावी, साइबर सेल के एएसआई संजीव तिवारी व प्र आर चुम्मन साहू,आरक्षक संदीप शुक्ला, नारायण पटेल, लेखा चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी अजयकांत तिवारी, एवं तकनीकी स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।।