कवर्धा प्राईवेट स्कूल संघ के तत्वाधान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ सफल आयोजन

कवर्धा प्राईवेट स्कूल संघ के तत्वाधान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ सफल आयोजन

 

कवर्धा खबर योद्धा।। नगर के छीरपानी कॉलोनी मैदान में कवर्धा प्राईवेट स्कूल संघ के तत्वाधान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 10 से 11 जनवरी तक किया गया था जिसमें नगर के श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल,गुरुकुल पब्लिक स्कूल, अभ्युदय स्कूल,अशोका पब्लिक स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल,संस्कार पब्लिक स्कूल,आदर्श विद्या मंदिर एवं रामकृष्ण पब्लिक स्कूल रवेली कुल आठ टीम सम्मिलित हुए थे जिसके समापन समारोह में मुख्यातिथि चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी अध्यक्ष नगर पालिका,पवन जायसवाल उपाध्यक्ष नगर पालिका,रिया तिवारी अंतर्राष्ट्रीय बॉलबैडमिंटन स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी,पार्षद दीपक सिन्हा,पार्षद बिहारी लाल धुर्वे,पार्षद योगेश चंद्रवंशी,पार्षद डोनेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ प्रांत उपाध्यक्ष पवन देवांगन।

जिलाध्यक्ष डॉ.अश्वनी श्रीवास,जिला सीबीएसई स्कूल के अध्यक्ष आदित्य चंद्रवंशी,कवर्धा शहर अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,जिला सचिव लक्ष्मण चंद्रवंशी,जिला संरक्षक सपन चोपड़ा,जिला सहसचिव लोमश चंद्रवंशी,सदस्य प्रिंस बोथरा,सदस्य रामशरण चंद्रवंशी,सदस्य कुंज बिहारी जी के उपस्थिति में सभी विजेता खिलाडियों को ट्राफी एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया साथ ही मुख्यातिथि महोदय के द्वारान सभी स्कूलों से आए खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दिए और कवर्धा शहर में यह प्रथम बार प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट खेल के लिए संघ को बधाई दिए।

जिलाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास ने बताया कि पहले दिन कुल चार मैच खेला गया जिसमे श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल,अशोका पब्लिक स्कूल और गुरुकुल पब्लिक की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाया था जिनका मैच 11 जनवरी को आयोजित हुआ इस प्रतियोगिता के पहला सेमीफाइनल मैच श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा विरुद्ध दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे आरपीएस के टीम ने बैटिंग करते हुए 8 ओवर के मैच में 148 रन का विशाल स्कोर एक बड़ा लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए डीपीएस के टीम ने मात्र 90 रन ही बना पाए और आरपीएस की टीम ने यह मैच जीतकर सीधा फाइनल मुकाबले में प्रवेश किए वही दूसरा सेमीफाइनल मैच अशोका पब्लिक स्कूल विरुद्ध गुरुकुल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया इसमें गुरुकुल पब्लिक स्कूल की टीम ने 121 का रन बनाए जिसमें अशोका स्कूल की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 रन ही बना पाए जिससे गुरुकुल की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया यह मैच बहुत ही रोमांच भरा रहा ग्रैंड फाइनल मुकाबले में गुरुकुल पब्लिक स्कूल विरुद्ध श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया फाइनल मुकाबले में आरपीएस की टीम ने 8 ओवर में सिर्फ 83 रन ही बना पाए वहीं गुरुकुल की टीम से प्रथम चंद्रवंशी,आदित्य चंद्रवंशी और विवेक नेताम के धुंआधार बैटिंग के मदद से इस लक्ष्य को बड़े आसानी से पूरा करते हुए विजेता बने और इस खिताब को अपने नाम किए

वही तीसरे स्थान के लिए अशोका पब्लिक स्कूल विरुद्ध दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे अशोका स्कूल के टीम ने पहले बैटिंग करते हुए इस टूर्नामेंट का साधिक स्कोर 156 रन बनाए जिसके वासुदेव वैष्णव,श्रवण राजपूत,इशांत राजपूत ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था इस विशाल स्कोर का कुछ करते हुए डीपीएस की टीम ने मात्र 95 रन ही बना पाए इसी के साथ प्रथम स्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान श्रीरामकृष्ण पब्लिक स्कूल एवं तीसरा स्थान अशोका पब्लिक स्कूल का रहा,

 

 वहीं इन चारों मैच में मेन ऑफ द मैच आरपीएस से शिवा,अशोका स्कूल से अदवित चंद्रवंशी,

गुरुकुल से प्रथम चंद्रवंशी और विवेक नेताम को दिया गया इसी के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अशोका पब्लिक स्कूल के छात्र वासुदेव वैष्णव को दिया गया जिन्होंने इस टूर्नामनेट में लगातार तीन बार हाफ सेंचुरी लगाया था।

 

इस टूर्नामेंट में निर्णायक के रूप में मुख्य भूमिका मो.तस्लीम आरिफ,दीपक चंद्रवंशी,उमाशंकर साहू,अनिल चंद्रवंशी,

अमित,बिपिन तिवारी,प्रदीप,

रवींद्र साहू और राजा जोशी का रहा जिनके सहयोग से मैच सफल हो पाया।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!