पैरा दान के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने कृषि और जनपद के अधिकारियों को दिए निर्देश

पैरा दान के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने

कृषि और जनपद के अधिकारियों को दिए निर्देश

कवर्धा खबर योद्धा।। कलेक्टर  गोपाल वर्मा ने समय सीमा की बैठक में विभागीय काम काज की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम आवास निर्माण को बड़े पैमाने पर स्वीकृति मिली है। सभी आवासों का निर्माण जल्द पूरा किया जाना है। उन्होंने ब्लॉकवार आवास निर्माण प्रगति की समीक्षा की और सभी स्वीकृत किन्तु अप्रारंभ निर्माण कार्यों को एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से शुरूर करवाने के निर्देश दिए। दूरस्थ इलाकों के लिए मटेरियल कलेक्शन कर आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही प्रतिदिन की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को फील्ड विजिट के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीएम जनमन आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

 

कलेक्टर श्री वर्मा ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में प्रोग्रेस की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पंचायतों में मनरेगा से बड़े पैमाने पर कार्य स्वीकृत किए गए हैं। श्रमिकों की संख्या भी बढ़ी है। पंचायतों में अधिक संख्या में श्रमिक और आजीविका आधारित कार्यों की स्वीकृति और क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा बैठक के दौरान की। उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्ड निर्माण की गति बढ़ाई जाए। इसी प्रकार छूटे हुए बच्चों के अपार आईडी निर्माण के लिए तहसील स्तर पर सभी आवश्यक दस्तावेज निर्माण और कलेक्शन के पश्चात प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दिए। पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति बढ़ाने के लिए अधिक आवश्यकता वाले उपभोक्ताओं से संपर्क कर उन्हें योजना से जोड़ने के निर्देश उन्होंने ईई सीएसपीडीसीएल को दिए।

 

पैरा दान के लिए करें प्रोत्साहित, अधिकारियों को निर्देश

 

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि धान कटाई के बाद खेतों में बचे पैरा को किसानों द्वारा जलाने की घटनाएं सामने आती है। जिससे पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचता ही है, भूमि की उत्पादकता भी घटती है। उन्होंने कहा कि जिले में 25 विभिन्न स्थानों पर गौधाम शुरू किए जा रहे हैं। यहां घुमंतू गौवंश के पशुओं को रखा जाएगा। उन्होंने कृषि विभाग और सीईओ जनपदों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को गौधाम में पैरा दान के लिए प्रोत्साहित करें।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!