December 23, 2024
image_search_1710870580797

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे। । पंडरी स्थित सिटी सेंटर माल में लगभग ढेड़ साल का मसूम माल के तीसरे माले से पिता की गोद से छिटकर नीचे जा गिरा। बच्चे के गिरते ही आनन-फानन में परिजन अपने निजी वाहन से अस्पताल ले गए, लेकिन मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी। बता दें कि बच्चे का पिता तीन फ्लोर चढ़ने के बाद तीसरे फ्लोर के एस्किलेटर से चौथे फ्लोर में चढ़ रहा था, तभी दूसरे बच्चे को पकड़ने के चक्कर में मासूम हाथ से फिसल गया। 

बताया जा रहा है कि बच्चे के पेरेंट्स झारखंड नंबर प्लेट की गाड़ी से माल पहुंचे थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद पेरेंट्स मासूम को लेकर बेरंन बाजार स्थित बाल गोपाल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

मामला देवेंद्र नगर थाना इलाके का है। वीडियो में दिख रहा है कि 2 लोग मॉल में घूम रहे होते हैं जिसमें से एक के गोद में वह बच्चा था। वहीं एक और बच्चे को ऐस्कलेटर में चढ़ाने के लिए शख्स ने एक हाथ बढ़ाया इसी दौरान गोद से मासूम फिसल गया और नीचे गिर रहा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!