December 5, 2024
Screenshot_2024_0320_195031

एक ,एक बूथ में पहुंचेंगे कार्यकर्ता – पूर्व मुख्यमंत्री 

खबर योद्धा कवर्धा ।। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज कवर्धा आगमन हुआ इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जमकर इनका स्वागत किया । स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा गया था जिसमें भूपेश बघेल शामिल हुए और सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के द्वारा जो बात कहा गया था किसानों को 2 लाख रुपए और 1000 सभी को मिलेगा वो पूरा फरक खा चुका है ।

          मोदी की गारंटीका क्या हुआ ?

लिंक से देखे पूरी वीडियो https://youtu.be/B11zkXoVNWc

वही लाइट बंद होते ही उन्होंने कहा कि लाइट बंद हो गया साय साय । इस तरह लोकसभा चुनाव को लेकर एक एक बूथ में जाने और कार्यकर्ताओं से मिलने की बात करते हुए भूपेश बघेल ने सभी कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा । और उन्हों ने कहा कि 31 सौ रूपये घोषणा पत्र में नही लिखा था ये भी बंद हो जायेगा ? इसके साथ ही राशन कार्ड को लेकर भी कहा अब चेक करेंगे कूलर है फ्रीज है मोटर साइकिल है तो अब समझलो ।

कार्यकर्ता ने भी पूर्व सीएम को लोक सभा चुनाव को जीतने पूरी मेहनत करने की बात कही और एक एक बूथ पर काम करने की बात पर सहमति भी दी , भूपेश बघेल ने कहा कि सभी को मिलजुल कर काम करना है । जब सभी मिलकर काम करेंगे तो निश्चित जीत होगी और ये जीत कार्यकर्ताओं की होगी । मंच के माध्यम  से कबीरधाम जिले में 3 माह में जो 8 हत्या हुई है उस विषय पर भी बातो को रखा गया ।

लोक सभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए टिप्स भी दिए हर एक बूथ जिले के लोगो से सीधा संवाद किया । तथा सभी ने एक स्वर में कहा कि कका अभी जिंदा है।

   इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह जोश देखा गया।  

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!