August 4, 2025

राजानवागांव में तेंदुए की आशंका,प्यास बुझाने गांव तक पहुंचा जंगल का शिकारी, ग्रामीणों की उड़ी नींद

Screenshot_20250502_201454

राजानवागांव में तेंदुए की आशंका,प्यास बुझाने गांव तक पहुंचा जंगल का शिकारी, ग्रामीणों की उड़ी नींद

 


कवर्धा खबर योद्धा ।। बोड़ला ब्लॉक के ग्राम राजानवागांव में तेंदुए की आशंका ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। नदी पास मिले बड़े पदचिन्हों ने गांव को डर और आशंका के साए में डाल दिया है। वन विभाग ने मौके पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह सवाल अब और गंभीर हो गया है,क्या भीषण गर्मी अब जंगल के सन्नाटे को भी गांवों तक ले आएगी।

 


ग्रामीणों ने देखे बड़े पदचिन्ह, मचा हड़कंप

राजानवागांव में ग्रामीणों ने खेतों के रास्ते पर ताजा और गहरे पदचिन्ह देखे, जो आकार में तेंदुए के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही ग्राम सरपंच महेंद्र राय ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को जानकारी दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि चिन्ह तेंदुए के हैं या किसी अन्य वन्यजीव के।

गर्मी ने जंगल को किया सूखा, गांव बना नया ठिकाना

जंगलों में जल स्रोत सूखने लगे हैं। गर्मी के इस चरम दौर में वन्यजीव पानी की तलाश में आबादी की ओर बढ़ रहे हैं। यह बदलाव सिर्फ वन्यजीवों के व्यवहार में नहीं, बल्कि ग्रामीणों की दिनचर्या और मानसिकता में भी डर का स्थायी भाव भर रहा है। खेतों में काम करने वाले किसान,नदी पर जाने वाली महिलाएं और बच्चे—हर कोई अब खतरे की परछाईं में है।


सतर्कता की सलाह, पर इंतज़ाम नाकाफी

वन विभाग ने ग्रामीणों को समूह में चलने, बच्चों को अकेले न भेजने और रात में बाहर न निकलने की सलाह दी है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि केवल सलाह से सुरक्षा नहीं मिलती। जब तक जंगल से सटे गांवों में सक्रिय गश्त, ट्रैप कैमरा और बाड़बंदी जैसे पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे, तब तक यह खतरा टलने वाला नहीं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!