पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की सब्बल से की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की सब्बल से की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
कवर्धा। ग्राम सोढा में बुधवार तड़के एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सोढा निवासी श्रीमती अश्वनी बाई गेंड्रे (उम्र लगभग 45 वर्ष) की उसके ही पति परशुराम गेंड्रे ने आज तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच किसी पारिवारिक विवाद के दौरान सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दी

 

घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी परशुराम गेंड्रे को हिरासत में ले लिया। वहीं, मृतिका के शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद और आपसी तनाव चल रहा था, जिसके चलते यह वारदात हुई। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है तथा प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

 

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

error: Content is protected !!