December 23, 2024

नगर निगम क्षेत्र में अधिकारियों के साठ, गांठ से हो रहे अवैध अतिक्रमण

IMG-20241011-WA0028

नगर निगम क्षेत्र में अधिकारियों के साठ, गांठ से हो रहे अवैध अतिक्रमण

 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल।। नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है और यह सब भाजपा शासनकाल में हो रहे हैं तो बात अजीब लगती है । नगर निगम अधिकारियों को चढ़ोतरी देकर अतिक्रमणकारियों खुलेआम अतिक्रमण कर रहे हैं और कार्यवाही करने वाले अधिकारी एसी रूम में आराम कर रहे है। इन सब को देख देख कर लग रहे हैं। कि राजनांदगांव में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रही गई है।

 

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर, वार्ड नं.-06, में गली नंबर- 04 व गली नंबर- 05 के बीच स्थित नहर-नाली रोड में 1). मोहन चंदेल, 2). चुन्नू लाल सिन्हा, 3). कामता प्रसाद साहू जो शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से कॉलम-दीवाल का पक्का ढाँचा निर्मित कर दिये हैं, जिससे वार्डवासियों के आने-जाने में परेशानी हो रही है, एवं दुपहिया / चारपहिया वाहन का आवागमन बाधित हो रहा है। यह कि 1). मोहन चंदेल, 2). चुन्नू लाल सिन्हा, 3). कामता प्रसाद साहू तीनों शासकीय कर्मचारी हैं, जो कि जान-बूझकर लोगों को परेशान करने की नियत से ऐसा कृत्य कर रहें हैं। यह कि, मोहन चंदेल के द्वारा अपने घर के वृक्ष को काटकर कर, रोड-रास्ता पर ही रख देते हैं, और अपनी निजी वाहनों को भी रोड-रास्ता में रख देता है। यह कि चुन्नू लाल सिन्हा ने अतिक्रमण के उद्देश्य से शासकीय भूमि रोड-रास्ता पर मकान निर्माण करने हेतु कॉलम गड्ढा खोद दिया है एवं कामता प्रसाद साहू जो कि जिलाधीश महोदय राजनांदगांव का वाहन चालक है। शासकीय भूमि पर पक्का निर्माण कर लिया है जिसमें छत ढलाई बांकि है। यह कि, तीनों शासकीय कर्मचारी रहते हुये, शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुये अतिक्रमण कर रहें हैं। ज्ञात है कि नहर-नाली का सीमांकन राजस्व विभाग के द्वारा किया गया है जिसमें नहर-नाली की कुल चौड़ाई 66 फुट है जिस पर अतिक्रमण किया जा रहा है। चुन्नू लाल एवं कामता प्रसाद के द्वारा नगर निगम राजनांदगांव से भवन अनुज्ञा भी प्राप्त नहीं किया गया है एवं छत्तीसगढ़ भूमि विकास अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते हुये भवन निर्माण किया जा रहा है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!