शराब पीकर वाहन चलाया तो होगी कार्रवाई कवर्धा ड्रिंक और ड्राइव पर हुई कार्यवाही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी/उप पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
शराब पीकर वाहन चलाया तो होगी कार्रवाई
कवर्धा ड्रिंक और ड्राइव पर हुई कार्यवाही
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी/उप पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही
कवर्धा खबर योद्धा।। शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर जोरो से कार्यवाही की जा रही है। कबीरधाम जिले में लगातार तार बड़ रहे वाहन दुर्घटना और नशे की हालत में ज्यादा तर घटनाएं घटित होती है । अब नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गए तो अब खैर नहीं ।
कबीरधाम में बढ़ते सड़क दुर्घटना में अंकुश लगाये जाने एवं आमजनों को यातायात के नियमों का पालन कराये जाने के लिए के लिए जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने अनुविभाग थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत पांईट लगाकर नशे की हालात में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया है।
जिसके परिपालन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी/उप पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने अनुविभाग थाना क्षेत्र में 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत्
थाना कोतवाली – 02 प्रकरण, थाना पण्डरिया – 09 प्रकरण, पुलिस चौकी पोड़ी – 02 प्रकरण, थाना बोड़ला-05 प्रकरण, थाना स.लोहारा-03 प्रकरण कुल – 21 प्रकरण में कार्यवाही किया गया है।