सरकार रिजल्ट घोषित नही करती तो अभार्थियों ने अपने परिवार समेत उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
सरकार रिजल्ट घोषित नही करती तो अभार्थियों ने अपने परिवार समेत उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
रायपुर खबर योद्धा।। बीती आधी रात तूता नया रायपुर धरना स्थल पहुँचकर पुलिस ने आमरण अनशन में बैठे SI भर्ती अभ्यार्थी BL साहू (ex-army man), जय मोहन प्रधान व अन्य को जबरन बलपूर्वक उठाकर अस्पताल ले गई। पिछले पांच दिनों से अपने रिजल्ट की मांग करते हुए आमरण अनशन में बैठे हैं। बताया जाता है कि अभ्यर्थियों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, स्वास्थ स्तर में गिरावट होने के बावजूद उनको गिरफ्तार करने पुलिस बल 7-8 पुलिस गाड़ियों में आई मगर एम्बुलेंस गाड़ी उपलब्ध नहीं थी।
इधर सभी अभ्यर्थियों की मांग है सरकार जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे और उनको नियुक्ति दे । बता दे कि यह भर्ती पिछले छह साल से चली आ रही है और हाई कोर्ट ने भी 90 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया था । यह समय सीमा भी 9 सितम्बर को समाप्त हो गई है। हाई कोर्ट के सिंगल और डबल बेंच दोनो ने असफल अभार्थियों की भर्ती रद्द करने वाली सभी याचकाओं को खारीज कर दिया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने अभार्थियों के पक्ष मे 15 दिन मे रिजल्ट का आश्वासन दिया है । आश्वासन की समयसीमा भी 19 सितम्बर को समाप्त हो जाएगी । इसके बाद भी सरकार रिजल्ट घोषित नही करती तो अभार्थियों ने अपने परिवार समेत उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।
पुलिस की समझाइश पर अस्पताल गए अभ्यर्थी : इस दौरान पुलिसकर्मियों और अभ्यर्थियों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. हालांकि, बाद में पुलिस वैन में इन अभ्यर्थियों को ले जाया गया. पुलिस जिन्हें अपने साथ ले गई, उसमें एसआई भर्ती अभ्यर्थी बीएल साहू (पूर्व सैनिक) और जय मोहन प्रधान सहित अन्य अभ्यार्थी शामिल थे.
6 साल से एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार : साल 2018 में एसआई भर्ती की शुरू हुई प्रक्रिया साल 2024 तक पूरी नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अब उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है. वह सभी लगातार परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च के बाद अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले पर भी पहुंचे थे ।