किसान संघ ने रखी मांग , नही हुई पूरी तो 20 को करेंगे चक्का जाम
किसान संघ ने रखी मांग , नही हुई पूरी तो 20 को करेंगे चक्का जाम
कवर्धा खबर योद्धा ।। किसान संघ ने आज फोनिक माध्यम से बताया की उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वे 20 तारीख को भोरमदेव शक्कर कारखाना के सामने चक्का जाम करने बाध्य होंगे इसके साथ ही उन्हों ने यह भी कहा की सरकार गन्ना बोनस की राशि किसानों को कब दे हो रही है इसकी स्पष्ट अभिलेख किसानों को प्राप्त नहीं है यदि कारखाना प्रबंधक के पास उपलब्ध है तो कृपया करके समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रतिनिधि को भेजने की मांग भी किया है ।
भोरमदेव शक्कर कारखाना से बोनस के विषय में जानकारी मिलते ही संघ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह कहा
सरकार गन्ना बोनस की राशि किसानों को कब दे हो रही है इसकी स्पष्ट अभिलेख किसानों को प्राप्त नहीं है यदि कारखाना प्रबंधक के पास उपलब्ध है तो कृपया करके समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रतिनिधि को भेजने की कृपा करें अन्यथा किसानों को उसके मांग को रोकने के लिए भ्रमित समाचार ना फैलाएं किसान गन्ना बोनस की मांग कर रहा है ना कि बजट की मांग कर रहा है बजट में पेश होने के बावजूद सरकार बोनस देने से बचते हुए दिखाई दे रही है।
यह गन्ना बोनस की राशि किसानों के खाता में कब आएगी इसकी स्पष्ट तिथि दिनाक का उल्लेख करने का मांग समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के नेतृत्व में पूरे प्रांत के किसानों द्वारा 20 तारीख को कबीरधाम जिला में स्थित भोरमदेव शक्कर कारखाना के सामने विशाल चक्का जाम किया जा रहा है ।