December 23, 2024

7 दिनों में यदि गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो राष्ट्रीय राज मार्ग पर होगा अनिश्चित कालीन चक्का जाम – रवि चंद्रवंशी किसान नेता

IMG-20240719-WA0033

7 दिनों में यदि गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो राष्ट्रीय राज मार्ग पर होगा अनिश्चित कालीन चक्का जाम – रवि चंद्रवंशी किसान नेता

गन्ना किसानो के 80 करोड़ का भुगतान नहीं कांग्रेसियों ने कारखाना प्रबंधन को सौपा ज्ञापन

 गन्ना विक्रय करने के 7 माह बाद आज भी किसान दर बदर भटकने को मजबूर- नवीन जायसवाल

पंडरिया खबर योद्धा।। पंडरिया छेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है खेती किसानी का समय पर किसानों को साहूकारों से ब्याज में पैसे लेकर किसानी काम करना पड़ रहा है और इन सबका का कारण है कि पंडरिया शक्कर कारखाना में जिन किसानों ने गन्ना बेचा था उनको आज गन्ना बेचने के 7 माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा सका है जिसकी जल्द भुगतान के लिए आज कांग्रेस पार्टी द्वारा जल्द भुगतान की मांग की गई है

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कारखाना प्रबंधन से यह मांग किया है कि32 करोड़ मूल भुगतान, 33 करोड़ की लाभांश राशि व 18 करोड़ की बोनस राशि कुल मिलाकर लगभग 80 करोड़ की राशि भुगतान हेतु लंबित राशि का जल्द हो भुगतान हमारे किसान भाई जिनके गन्ना विक्रय का 32 करोड़ मूल भुगतान, 33 करोड़ की लाभांश राशि व 18 करोड़ की बोनस राशि कुल मिलाकर लगभग 80 करोड़ की राशि भुगतान हेतु लंबित राशि का जल्द हो भुगतान हो साथ ही मजदूरों व श्रमिक ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है।

 

  किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार अधिकारियों से मिलकर किसानों को भुगतान करने की मांग की जा रही है पर इनके द्वारा फण्ड नही होने की बात कहकर टाल मटोल किया जा रहा है साथ ही सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को गन्ना किसानों की तकलीफे दिखाई नही दे रही है आज ज्ञापन के माध्यम से हमने 1 सफ्ताह के भीतर पूर्ण भुगतान की मांग की है यदि आने वाले दिनों में किसानों को भुगतान नही हुआ तो कांग्रेस पार्टी व किसान मिलकर रास्ट्रीय राज मार्ग पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे

 

 आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवीन जायसवाल, सुभाष गोस्वामी, आंनद सिंह, रवि चंद्रवंशी, मनीष शर्मा,दिनेश पटेल, संतोष साहू, त्रिलोक चंद, रूपेश चंद्रवंशी, तेजस्वी चंद्रवंशी, रति चंद्रवंशी, रामचरण पटेल, शिव गायकवाड़, पालन बैश,सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!