जन जन से मिल रहा अपार स्नेह – निखिल स्वास्थ चिकित्सा ,फ्री वाईफाई जोन ओर सीसीटीवी पर करेंगे फोकस

जन जन से मिल रहा अपार स्नेह – निखिल
स्वास्थ चिकित्सा ,फ्री वाईफाई जोन ओर सीसीटीवी पर करेंगे फोकस
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।। नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने व् जनता की सेवा के लिए हर वार्ड में कांग्रेस को जिताने के लिए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी का सतत जनसम्पर्क जारी है शनिवार को वार्ड नंबर 47 मोहारा वार्ड, वार्ड नंबर 20 पेंड्री, वार्ड नंबर 21 रेवाडीह में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशीयो और कांग्रेस के साथियों के साथ जनसंपर्क कर जानता का आशीर्वाद मांगा ,
जनसम्पर्क के दौरान निखिल ने कहा कि हम सब मिलकर ही के बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे और आप सभी के अटूट विश्वास, समर्थन और आशीर्वाद की बदौलत ही निगम में इस बार प्रचंड बहुमत के साथ हम जीत दर्ज करेंगे निखिल ने कहा कि रेवाडीह और पेण्ड्री के लोग लगातार सड़क पर खुले हुए शराब दूकान के लिए आंदोलनरत हैं जिसे जल्द ही हटाने के क्षेत्र में काम किया जाएगा । निखिल ने कहा कि यह चुनाव धनबल और जनबल का है । जहाँ एक ओर सत्ता सरकार में काबिज भाजपा पैसे के दम पर जीत हासिल करना चाहती है वहीँ आपका बेटा , आपका भाई आप सभी के प्रेम , स्नेह ओर सहयोग की बदौलत चुनाव में उतरा है ओर आपक सबके सहयोग से ही हम जीत हासिल करेंगे ।
निखिल ने वार्ड विकास की बात करते हुए कहा कि आज तक ज्यादातर महापौरों ने आउटर के वार्डों को तकनीक से जोड़ने का काम नहीं किया लेकिन यदि इस बार मुझे मौक़ा मिलता है तो वार्ड की छात्र छात्राओं के लिए फ्री वाईफाई जोन का निर्माण किया जाएगा ताकि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्क्तों का सामना ना करना पड़े ।
निखिल ने कहा कि हर वार्ड में निगम की ओर से सीसीटीवी की व्यवस्था भी करने की योजना हमने बनाई है जिससे कि अपराधों में कमी लाइ जा सके ।
निखिल ने कहा कि शहर का विकास ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता रही है ओर हम सब मिलकर शहर के विकास को आगे बढ़ाएंगे
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा , विनय झा पार्षद प्रत्याशी अवधेश झा ,पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र कुमार नेताम ,पार्षद प्रत्याशी डोमेश्वरी मानिक राम कोमरे अमित चंद्रवंशी,चेतन भानुशाली ,मेहुल मारू , रोशनी सिन्हा ,राजिक सोलंकी, चेतन सिन्हा,विप्लव शर्मा ,राहुल देवांगन,गामेन्द्र नेताम,इशाक ख़ान ,दिगंत अवस्थी,डाक्टर कुमार , रीना पटेल, केशव पटेल,संदीप जयसवाल,शैलेश रामटेके ,जितेंद्र कौशिक,उमेश राजपूत, सोनू राजपूत,थनेश श्रीवास, छन्नू यादव,राजा यादव ठाकुर राम साहू ,ललित यादव,प्रवेश लहरे,मोहन खरे, गोपी टंडन, कमल दास लहरे, भगत राम लहरे,उज्ज्वल निर्मलकर,प्रकाश यादव,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।