March 20, 2025

इधर लोकसभा के लिए मतदान उधर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। जहां अभी लोकसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया जारी है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा छत्तीसगढ़ में संभावित उपचुनाव को देखते हुए तैयारी में दिखाई दे रही है ।

    खबरों पर यदि यकीन किया जाए तो भारतीय जनता पार्टी बृजमोहन अग्रवाल के जीत को फाइनल मानते हुए वहां उपचुनाव की तैयारी में दिखाई दे रही है। इसके लिए वे भीतर ही भीतर संभावित प्रत्याशियों का मन भी टटोल रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राजनंदगांव, बिलासपुर और बस्तर लोकसभा में अपनी जीत को तय मानते हुए विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में दिखाई दे रही है।

विधानसभा पाटन, कोंटा और भिलाई से कांग्रेस की तैयारी है तो दूसरी तरफ रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा की अपनी रणनीति है। केवल तैयारी ही नहीं राजनीति की हवाओं में दावेदारों के नाम भी तैर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस की ओर से रायपुर दक्षिण के लिए प्रमोद दुबे, एजाज ड्राइवर और पूर्व प्रत्याशी कन्हैयालाल अग्रवाल के नाम अभी से चल रहे हैं। 

   इसी प्रकार से इस सीट के लिए भाजपा की ओर से भाजपा के प्रांतीय महामंत्री संजय श्रीवास्तव, सांसद सुनील सोनी, मृत्युंजय दुबे श्रीचंद सुंदरानी और बृजमोहन अग्रवाल के परिवार की ओर से योगेश अग्रवाल का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी एक प्रकार से प्रयोग धर्मी पार्टी बन गई है । यदि इस बीच बसंत अग्रवाल को टिकट मिल जाए तो इसमें किसी को आश्चर्य करने की जरूरत नहीं है।

    यद्यपि रिक्त सीटों पर चुनाव 6 महीने के भीतर कराना होता है इस लिहाज से देखा जाए तो चुनाव की प्रक्रिया दशहरा दीपावली के बीच पुरी किए जाने की संभावना है।

बहरहाल अभी राजधानी में कयासों का दौर जारी है। विधायक रहते हुए संसद का चुनाव लड़ रहे कितने लोग लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं और उनके स्थान पर किसे विधानसभा का टिकट मिलता है यह सब अभी भविष्य के गर्भ में है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!