जमकर भड़की पंडरिया विधायक भावना बोहरा आकांक्षा हाट मेला में पहले ही दिन भारी अव्यवस्था

जमकर भड़की पंडरिया विधायक भावना बोहरा
आकांक्षा हाट मेला में पहले ही दिन भारी अव्यवस्था
कवर्धा खबर योद्धा ।। पीजी कॉलेज ग्राउंड में स्थित इनडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेला में पहले ही दिन भारी अव्यवस्था और जमकर लापरवाही देखी गई । हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौके पर पहुंचीं और चारों ओर फैली अव्यवस्थाएं देख उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
मंच पर पहुंचते ही उन्होंने माइक संभाला और सार्वजनिक रूप से जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, “यह मेला राज्य सरकार की मत्वपूर्ण योजना है, लेकिन यहां जो हालात हैं, वह शर्मनाक हैं। बार-बार कह रही हूं-जिम्मेदार अधिकारी सामने आएं और तुरंत व्यवस्था सुधारें ।
विधायक बोहरा की नाराजगी यहीं नहीं थमी। उन्होंने तीखे शब्दों में अफसरों की गैरमौजूदगी, स्वागत की शून्य व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण में लापरवाही और आयोजकों की अनदेखी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की घोर लापरवाही जनता के साथ अन्याय है ,और इससे आयोजन का उद्देश्य ही निष्फल हो जाता है।
विधायक ने मंच से दो टूक कहा, “जो भी प्रभारी अधिकारी हैं, तुरंत यहां पहुंचें। लगातार लापरवाही और अव्यवस्था से जनता परेशान हो रही है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संपूर्णता अभियान के तहत तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का किया शुभारंभ
आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान के तहत आज इनडोर स्टेडियम, पीजी कॉलेज ग्राउंड, कवर्धा में आयोजित तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का भव्य शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
आकांक्षा हाट मेले में समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादक
आकांक्षा हाट का आयोजन स्थानीय उत्पादन को बेहतर वातावरण प्रदान करते हुए आम जनता तक लाने का उत्कृष्ट अवसर है। इस दौरान विकासखंड बोडला क्षेत्र के लोगों एवं समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादक आम जनता के अवलोकन एवं बिक्री के लिए उपलब्ध है। आकांक्षा हाट मेला स्थानीय स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, जैविक खाद्य सामग्री और हस्तनिर्मित वस्त्रों को न केवल बिक्री का मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें बाजार, पहचान और प्रोत्साहन भी दे रहा है।
शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल
मेले में कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से आम जनता को योजनाओं की जानकारी देने, पात्रता की जांच करने और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।
नवाचार और समावेश का मंच
यह मेला केवल व्यापार या सांस्कृतिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह नवाचार, भागीदारी और समावेशी विकास का मंच बन रहा है। यहां न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है, बल्कि आम जनता को शासन की नीतियों, योजनाओं और सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।