February 10, 2025

खुद को मंत्री और अधिकारियों के नजदीगी बात कर, करता था धोखाधड़ी , ठगे 3लाख 25 हजार रुपए 

IMG-20250113-WA0040

खुद को मंत्री और अधिकारियों के नजदीगी बात कर, करता था धोखाधड़ी , ठगे 3लाख 25 हजार रुपए 

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।। सकुन जैन पति विजेन्द्र कुमार जैन उम्र 44 साल निवासी गोकुल नगर, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव की दिनांक 11.01.2025 को लिखित शिकायत आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह वर्ष 2019 से सितम्बर 2024 तक जिला अस्पताल राजांदगांव में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत् रही। इसी दौरान आरोपी साहिल जैन 03-04 बार उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती हुआ। उसी दौरान प्रार्थिया एवं आरोपी की जान पहचान हुई।

 

आरोपी को भर्ती के दौरान के यह ज्ञात हुआ कि प्रार्थिया का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय राजनांदगांव से शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय जगदलपुर हो गया है। आरोपी इस बात का फायदा उठाकर कर प्रार्थिया एवं उसके सहकर्मी का स्थानांतरण आदेश संशोधन कराने के नाम पर छलपूर्वक कुल 03 लाख 25 हजार रूपये लेकर धोखाधडी किया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर मे अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

           मामला पंजीबद्ध होने के बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर, आरोपी साहिल जैन पिता महेन्द्र जैन निवासी अनुपम नगर गली नंबर 02, शंकर मंदिर के पास राजनांदगांव, थाना बसंतपुर को मुखबीर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।  

 

     उरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, एवं आरक्षक प्रवीण मेश्राम,मोसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!