July 21, 2025

पति , पत्नी और 3 साल की मासूम की अधजली मिली लाश घर में लगी आग में पति-पत्नी और 3 साल की बेटी जल गई जिंदा

IMG-20241227-WA0047

पति , पत्नी और 3 साल की मासूम की अधजली मिली लाश

घर में लगी आग में पति-पत्नी और 3 साल की बेटी जल गई जिंदा

सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, कमरे के बाहर गैस सिलेंडर और अन्य चीज भी मिल 

डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची

राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। शहर से सटे ग्राम भंवरमरा में एक घर के कमरे में पति, पत्नी व 3 साल के मासूम बच्ची की संदिग्ध अवस्था में अधजली लाश मिली है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मौके पर कमरे के बाहर गैस सिलेंडर और अन्य चीज मिली है। इसकी सूचना मिलते ही एफएसएल,पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

 

संबंधित खबरेंपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंवरमरा निवासी भागवत सिन्हा 38 साल, तामेश्वरी सिन्हा 35 साल व उसकी बच्ची भाव्या उम्र 3 साल का शव उनके घर में मिला है। शव जली हुई अवस्था में मिला। इसके साथ ही पास में एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था और अन्य चीज संदिग्ध स्थिति में पड़ी हुई है।मृतक भागवत सिन्हा गांव में ही किराना दुकान का संचालन करता था और उनकी पत्नी गृहणी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस डॉग्स स्कॉड और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

किन परिस्थितियों में मौत हुई है इसकी जांच फॉरेंसिक टीम सुरगी पुलिस द्वारा की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है 

ASP राहुल देव शर्मा राजनांदगांव

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!