दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा में शिक्षक दिवस पर शानदार आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा में शिक्षक दिवस पर शानदार आयोजन
कवर्धा खबर योद्धा।। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। यह दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से शिक्षकों के योगदान की महत्ता को प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा तैयार किए गए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों का मन मोह लिया।
स्कूल के प्राचार्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका को समाज निर्माण का महत्वपूर्ण आधार बताते हुए कहा, “शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, जो छात्रों को सही दिशा दिखाते हैं और उनके भविष्य को संवारते हैं। आज का दिन उन सभी शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने अपनी निष्ठा और मेहनत से छात्रों का मार्गदर्शन किया है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को सिखाने के साथ साथ हमेशा सीखते रहना चाहिए।
इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों को उपहार भेंट किए और उन्हें सम्मानित किया। समारोह के अंत में शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक दिवस का यह आयोजन सभी के लिए यादगार और प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था के संचालक आशीष कुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल,
प्राचार्य एन. राजेश कुमार एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, उपस्थित थे ।