January 14, 2025

रामकृष्ण हॉस्पिटल और सिंधी काउंसिल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

IMG-20240905-WA0074

रामकृष्ण हॉस्पिटल और सिंधी काउंसिल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

 

रायपुर खबर योद्धा ।। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवं रामकृष्ण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का अयोजन 22 सितंबर रविवार को रामकृष्ण हॉस्पिटल में किया जा रहा है। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि आज गुरुवार को रामकृष्ण हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ संदीप दवे के द्वारा निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया।

 

स्वास्थ शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम उपलब्ध रहेगी, डॉ संदीप दवे जनरल सर्जरी एक्सपर्ट, डॉ जावेद अली खान हृदय रोग, डॉ विनोद आहूजा हार्ट सर्जन, डॉ प्रकाश चौधरी किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ धीरज प्रेमचंदानी लीवर रोग विशेषज्ञ, डॉ पंकज धाबलिया हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ पवन जैन शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ अजीत शदाणी जनरल फिशिशन, डॉ देवा दुलाल बिस्वाल कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ साकेत अग्रवाल पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ राहुल पाठक माष्टिक रोग विशेषज्ञ, डॉ चेतना रमानी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ उज्जवला वर्मा स्किन स्पेशलिस्ट, डॉ नवीन खुवचंदानी प्लास्टिक सर्जन, डॉ निखिल मोतीरामानी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ संतोष निहाल उपस्थित रहेंगे। पोस्टर विमोचन अवसर पर डॉ संदीप दवे, सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, वरिष्ट डाक्टर डॉ एन डी गजवानी, डॉ धीरज प्रेमचंदानी, डॉ संतोष चावला उपस्थिति रहे।

अग्रिम पंजीयन हेतु राशि बलवानी 9300488863 सोनिया निंज्यानि 9329423128 टोल फ्री नम्बर 18008430000 पर सम्पर्क कर सकते है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!