श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक महाआरती
|| Khabar Yoddha Kawardha || करपात्री चौक में स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सुबह 5 बजे दूध से रुद्राभिषेक शूरु होगा 11 बजे से गन्ने के रस से श्री महादेव जी का अभिषेक किया जाएगा ।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने बताया की दर्शनाथियो के लिए 3 बजे से भंडारा का आयोजन मंदिर समिति के द्वारा किया गया है ।
शाम 7बजे महादेव जी का भव्य श्रृंगार के पश्चात महाआरती एवम प्रसादी वितरण होगा
रात्रि में पुनः रुद्राभिषेक किया जाएगा ।
मंदिर के पुजारी पंडित प्रांजल तिवारी ने बताया की महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर को सजाने का काम एक दिन पहले से शुरू हो गया है ।
मंदिर को फूलो से और लाइट से सजाया गया है ।
इसके साथ ही भगवान शंकर जी का विशेष श्रंगार किया जाएगा । विधिवत भगवान शंकर की पूजा अर्चना की जाएगी जिससे राज्य और देश में खुशहाली बनी रहै ।