इंग्लिश मीडियम दिशा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर आनंद मेले का भव्य आयोजन

इंग्लिश मीडियम दिशा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर आनंद मेले का भव्य आयोजन

कवर्धा खबर योद्धा।। इंग्लिश मीडियम दिशा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों और उत्साह से भरे आनंद मेले का भव्य आयोजन किया गया। स्कूल परिसर सुबह से ही बच्चों की हंसी और उमंग से गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी शामिल हुईं। उन्होंने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन एवं व्यक्तित्व विकास से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए और बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इसके बाद आनंद मेले का शुभारंभ किया गया, जिसमें बच्चों ने कई आकर्षक स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों में स्वादिष्ट व्यंजन, खेल, कलाकृतियाँ और मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थीं, जिन्हें विद्यार्थियों ने स्वयं तैयार किया था। बच्चों की रचनात्मकता को देखकर अभिभावकों और शिक्षकों ने उनकी खूब प्रशंसा की।

इस अवसर पर प्रिंसिपल शायरा परवीन, उषा यादव, जिया हाशमी, स्नेहलता श्रीवास्तव, गनी सर सहित दिशा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इसमें छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, तकनीकी नवाचार और दैनिक जीवन से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने सराहा।

स्कूल प्रिंसिपल शायरा परवीन ने अपने संबोधन में कहा कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा, सपनों और क्षमताओं को सम्मान देने का अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी बने रहने और निरंतर सीखते रहने की प्रेरणा दी।

दिनभर चले इस आयोजन में बच्चों की मुस्कान, ऊर्जा और रचनात्मकता ने पूरे विद्यालय को आनंद से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!