ग्राम मानिकचौरी में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन
विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया कथा का शुभारंभ
।। कवर्धा खबर योद्धा ।। विधायक एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा डॉ़ सियाराम साहू के पैतिृक ग्राम मानिकचौरी में गत 29 जनवरी से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज द्वारा 29 जनवरी से 5 फरवरी तक श्रोताओं को भागवत कथा का श्रवणपान कराएंगे।
इस संबंध में आयोजक विरेन्द्र साहू ने जानकारी ने बताया कि ग्राम मानिकचौरी में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य शुभारंभ 29 जनवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया। जिसमें कथा व्यास के रूप में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज उपस्थित हैं वहीं यजमान के रूप में डॉ़ सियाराम श्रीमती देवकी साहू उपस्थित है।
श्री साहू ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यासपीठ द्वारा 29 जनवरी को कथा महात्म, 30 जनवरी को कुन्ती स्तुति, परिक्षित जन्म, 31 जनवरी को किपल देवहुति, उपाख्यान की कथा सुनाई गई। दोपहर 1.30 बजे से हरिइच्छा तक आयोजित इस भागवत कथा को सुनने प्रतिदिन ग्राम मानिकचौरी सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रोता आयोजन स्थल में पहुंच रहे हैं।
श्री साहू ने बताया कि इसी कड़ी में 1 फरवरी को अजामिल चरित्र, भरत चरित्र, श्री कृष्ण जन्म, 2 फरवरी को बाल लीला एवं गोवर्धन लीला, 3 फरवरी को कंश उद्वार, 4 फरवरी को रूखमणि विवाह, 5 फरवरी को सुदामा चरित्र एवं परिक्षित मोक्ष तथा 6 फरवरी को श्री गीता पाठ, श्री गोपाल अर्चना की कथा सुनाई गई।
श्री साहू ने बताया कि इस पूरे आयोजन के दौरा प्रतिदिन रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिदिन प्रात: काम में योगाचार्य द्वारा योग प्रशिक्षत का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होने ग्राम मानिकचौरी तथा क्षेत्रवासियों से अिधक से अिधक संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया है।
———————