अशोका पब्लिक स्कूल में गरबा का आयोजन

 अशोका पब्लिक स्कूल में गरबा का आयोजन

अशोका पब्लिक विद्यालय में नवरात्रि उत्सव का मुख्य आकर्षण बना: गरबा, खप्पर प्रदर्शन एवं रावण दहन

कवर्धा खबर योद्धा ।। शहर के प्रतिष्ठित अशोका पब्लिक विद्यालय में नवरात्रि पर्व के अवसर पर *”अशोका रास-गरबा”* का रंगारंग भव्य आयोजन किया गयाI इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगी झालरों,फूलों और दीपों से सजाया गया,जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय एवं उत्सवमय हो उठा I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती दुलारी देवी देवांगन,विद्यालय संचालक  पवन देवांगन,संचालिका श्रीमती सारिका देवांगन एवं विद्यालय प्राचार्य  एस.एल.नापित तथा प्राचार्य  लोकनाथ देवांगन द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व आरती के साथ किया गयाI तत्पश्चात अशोका हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़ों की ताप पर जसगीत के साथ विश्व में एकमात्र कवर्धा शहर में मां दुर्गा स्वरूप खप्पर का भव्य प्रदर्शन किया गयाI विद्यालय प्रांगण के इस भक्तिमय वातावरण में जय माता दी जयकारा के बीच ऐसा प्रतीत हुआ जैसे खप्पर के स्वरूप में साक्षात मां जगत जननी का अवतरण विद्यार्थियों के बीच हुआ होI विद्यार्थियों द्वारा मां काली, खप्पर, पंडा,बैगा,पुजारी द्वारा विभिन्न रूपों से अलौकिक दृश्य एवं प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मनमोहन लियाI अशोका रास-गरबा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सुंदर नृत्य,तालमेल और आकर्षक परिधानों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दीI नन्ही-मुन्नी बालिकाओं तथा सीनियर वर्ग की बालिकाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत कर अपनी विभिन्न कलाओ और नृत्य कौशल का अद्भुत प्रदर्शन कियाI

 

बच्चों के इस कार्यक्रम में अभिभावकों द्वारा भी पारंपरिक डांडिया एवं गरबा नृत्य की प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी I बच्चों के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम कर दशहरा पर्व का आगाज किया गया I जिसमें बच्चों ने भगवान राम-सीता,लक्ष्मण,हनुमान एवं बुराई के प्रतीक रावण का स्वांग रचाI अशोका रास-गरबा कार्यक्रम के साथ-साथ नवरात्रि पर्व तथा दशहरा थीम पर अन्य प्रतियोगिता जैसे हाउस बोर्ड डेकोरेशन,ग्रीटिंग कार्ड,व्लॉगिंन,फोटो- वीडियो शूट तथा चित्रकला का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया Iजो की बहुत ही सुंदर,आकर्षित एवं काबिले तारीफ रहा I

 

विद्यालय के संचालक श्री पवन देवांगन ने उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं के प्रति गहरी आस्था और उत्साह को प्रोत्साहित करते हैं I

 

यह आयोजन विद्यालय परिसर के लिए अविस्मरणीय रहा और सभी ने इस नवरात्रि पर्व की सच्ची आनंदमयी झलक की ज्वलंत प्रस्तुति दीI स्कूल के प्राचार्य  एस.एल.नापित एवं  लोकनाथ देवांगन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं को उनकी सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक और गौरवान्वित महसूस कराते हैं I रास-गरबा कार्यक्रम ने स्कूल में एक यादगार अनुभव प्रदर्शन कियाI यह आयोजन निश्चित रूप से स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता हैI प्राचार्य श्री लोकनाथ देवांगन ने बतलाया कि नवरात्र पक्ष के शुरुआत से ही इस कार्यक्रम की रणनीति तैयार कर ली गई थी जिसके तहत शुभगुन फिल्म की टीम-श्री दीपकदास,नितेश देवांगन,नृत्य एवं संगीत शिक्षकों गजानन मानिकपुरी एवं पवन पटेल,सुनील चंद्रवंशी द्वारा फोटो-वीडियो शूट,लाइव कंसर्ट, समस्त संगीत वाद्य यंत्रों एवं संगीत ध्वनियों का समावेश किया गया । विद्यालय के लिए यह भी एक अनूठी उपलब्धि रहीI कार्यक्रम का समापन मां दुर्गा की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआI उक्त समस्त जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी  अशोक कुमार इनवाती द्वारा दी गईI

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!