वन्य प्राणी के तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार

वन्य प्राणी के तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार

जगदलपुर खबर योद्धा।। जगदलपुर के करपावण्ड वन परिक्षेत्र से लगे उड़ीसा बार्डर के समीप वन विभाग ने घेराबंदी कर वन्य प्राणी पेंगोलिन के साथ उड़ीसा राज्य के 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

उप वनमण्डलाधिकारी बस्तर, परिक्षेत्र अधिकारी करपावण्ड एवं अन्य वन अधिकारीयों की एक टीम गठित कर करपावण्ड कोलावल मार्ग पर घेराबंदी कर 02 मोटर सायकल में एक जूट की थैले में 01 नग जीवित पेंगोलिन के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है।

    चारों व्यक्ति वन्य जीव को बेचने की फिराक में उड़ीसा से छत्तीसगढ़. आकर ग्राहक तलाश कर रहे थे। वन विभाग वन्य प्राणी को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके 02 मोटर सायकल को जब्त किया है।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!