December 23, 2024

झिल्ली तान कर अंतिम संस्कार करने हुए मजबूर आखों में आशु और हाथो में बरसते पानी को रोकने झिल्ली लेकर की अंतिम संस्कार            आज तक इस ग्राम में नही बना मुक्ति धाम 

IMG-20240926-WA0066

झिल्ली तान कर अंतिम संस्कार करने हुए मजबूर

आखों में आशु और हाथो में बरसते पानी को रोकने झिल्ली लेकर की अंतिम संस्कार 

          आज तक इस ग्राम में नही बना मुक्ति धाम 

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। अंतिम संस्कार के समय भी जब इस तरह का हृदय विदारक मामला निकलकर सामने आया जब बरसते पानी में मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने चारो ओर से झिल्ली लेकर खड़े हुए । तब कही जा कर अंतिम संस्कार का कार्यक्रम  हो पाया । इस पल की कल्पना मात्र से ही आप सोचे की अंतिम संस्कार में गए लोगो ने कैसा महसूस किया होगा । आज कहने को तो छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति की ओर कहा जाता है लेकिन जब अंतिम समय में भी अंतिम संस्कार भी बढ़ी मुश्किल से हो तो अब क्या कहे । 

विधानसभा क्षेत्र पंडरिया व तहसील पंडरिया बाजार दामापुर के पास ग्राम पंचायत खैरातुलसी के आश्रित ग्राम बिपतपुर स्थित हैं। इस ग्राम में शवदाह के लिए मुक्ति धाम,शवदाह स्थल पर आज तक चबूतरा व टीनशेड का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे बरसात में पानी गिरते समय शवदाह के लिए झिल्ली के पन्नी का सहारा लेना पड़ता है।

  वैष्णव समाज सेवा समिति कबीरधाम जिला अध्यक्ष बिहारी दास वैष्णव ने बताया कि ऐसी घटना 24.09.2024 को घटी है। रघुनंदन वैष्णव ग्राम बिपतपुर वाले के कन्या विश्वपालनी वैष्णव का लंबी सीमा के मेकाहारा रायपुर में निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार ग्राम बिपतपुर में हुआ। शवदाह करते समय अचानक बारिश होने लगी। समाज व ग्राम वासियों ने किसी तरह झिल्ली के पन्नी को पकड़ कर मुश्किल से शवदाह सम्पन्न किया।

ग्राम पंचायत खैरातुलसी के सरपंच व पदाधिकारियों ने की बार मौखिक में शवदाह स्थल पर चबूतरा व टीनशेड बनाने की मांग की अभी तक पूर्ति नहीं हो सका। वर्तमान संवेदनशील विधायक भावना वोहरा से अपेक्षा है कि वे ग्राम वासियों के इस मांग पर ध्यान देकर ग्राम बिपतपुर में शवदाह स्थल पर चबूतरा व टीन शेड निर्माण कराने में मदद करेगी। निर्मल दास, रघुनंदन वैष्णव,धनेश दास, महंत पुष्प कुमार वैष्णव, बिहारी दास वैष्णव, लखन दास, धर्मेंद्र संरपंच पति, उपसरपंच संजीत, गनपत, गजेन्द्र दास,सनत यादव, राम शंकर यादव,राजू राजपूत, बिसेन दास, मुकेश दास व ग्राम वासियों शामिल थे

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!