December 23, 2024
image_search_1712496978838

अगरबत्ती फेक्ट्री में लगी आग मची अफरा तफरी 

रायपुर  खबर योद्धा ।। राजधानी के गुढ़ियारी स्थित बिजली कंपनी के गोदाम में आगजनी की घटना के बाद रायपुर में एक बार फिर आग लगने का मामला सामने आया है।

रायपुर के भनपुरी स्थित अगरबत्‍ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना पर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह पूरा मामला रायपुर में खमतराई थाना क्षेत्र का है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!