December 23, 2024

मोदी की गारंटी लागू करवाने फेडरेशन का संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन

IMG-20240920-WA0012

  मोदी की गारंटी लागू करवाने फेडरेशन का संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन

 कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न चरणों में संघर्षरत है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को मोदी की गारंटी के तहत मांगो को दिलाने हेतु शासन प्रशासन से लगातार पत्राचार करते आया है।खेद का विषय है कि शासन द्वारा किसी भी प्रकार का निराकरण नही करने के कारण प्रदेश के कर्मचारी काफी आक्रोशित है।शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के लोकतांत्रिक विरोध और मांगो के निराकरण हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए “झन करव इनकार, हमर सुनव सरकार” बैनर के तहत चार चरणों मे आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।जिसके चौथे चरण में 27 सितंबर को पूरे प्रदेश में काम बंद करने का निर्णय लिया गया है। 

 

चौथे चरण की तैयारी हेतु आज 19 सितंबर को संभाग स्तरीय बैठक कर्मचारी भवन कवर्धा में रखा गया, जिसमे फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी ,संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी जी , रोहित तिवारी जी, जी आर चंद्राजी, बीपी शर्मा जी, हरि शर्मा जी, आर के ठाकुर जी, राजेन्द्र चंद्राकर जी, विभिन्न जिलों के संयोजक सर्वश्री विजय लहरें दुर्ग, अश्वनी बनर्जी बेमेतरा, डॉ के एल ताण्डेकर राजनांदगांव, रविन्द्र डड़सेना खैरागढ़,प्रताप चंद्रवंशी कबीरधाम सहित विभिन्न संघो के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश , संभाग एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित होकर एक स्वर से 27 तारीख को आगामी आयोजित एक दिवसीय हड़ताल को बल देने की बात रखी।

 

 आपको बता दे चार सूत्रीय मांगों में भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार कर्मचारियों को केंद्र के सामान 1 जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए।साथ ही कर्मचारियों को जुलाई 19 से देय तिथि से महंगाई भत्तों का एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ खाते में किया जाए।प्रदेश के कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।कर्मचारियों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए।

 कार्यक्रम का संचालन  प्रमोद शुक्ला ने किया तथा निर्मल साहू, रवि आमदे, भवेन्द्र शर्मा ,मालिक राम ठाकुर, प्रफुल्ल बिसेन, सुशील जायसवाल पालेश्वर ठाकुर, संतोष सोनी, मनीष जाय आदि ने विशेष सहयोग किया तथा श्री नंद कुमार शर्मा ने आभार प्रदर्शित किया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!