खैरागढ़ वनमंडल में वाहन चालक भर्ती के लिए प्रायोगिक परीक्षा 2 अप्रैल से आयोजित
खैरागढ़ खबर योद्धा । । वनमंडल में भारी एवं हल्के वाहन चालकों की सीधी भर्ती के लिए वाहन चालन एवं मशीनी ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 2 अप्रैल 2025 से आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 2 अप्रैल से 5 अप्रैल 2025 तक औद्योगिक बांसागार, पिपरिया डिपो, बैरागढ़ में प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होगी।
पात्र अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र प्रेषित किया गया है एवं विभागीय वेबसाईट http://forest.cg.gov.in/ में अपलोड किया गया है। डाक से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट से प्रवेश पात्र डाउनलोड कर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इन माध्यमो से भी प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी वनमंडल कार्यालय खैरागढ़ में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त सकते हैं।
दिनांक 02 अप्रैल 2025 को रोल नंबर 101 से 250 तक एवं दिनांक 03 अप्रैल 2025 को रोल नंबर 251 से 395 तक के अभ्यर्थी हल्का वाहन चालक की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे वहीं दिनांक 04 अप्रैल 2025 को भारी वाहन चालक पद हेतु रोल नंबर 01 से 180 तक के अभ्यर्थी प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेंगे। जो अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणवश निर्धारित तिथि पर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं, वे 5 अप्रैल 2025 को रिज़र्व तिथि में प्रायोगिक परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
ज्ञात हो कि पूर्व में वाहन चालक की भर्ती प्रक्रिया हेतु दिनांक 20 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक निर्धारित थी। उक्त निर्धारित तिथि को त्रिस्तरीय पंचायत/नगरीय निकाय चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया स्थगित रखा गया था। आदर्श आचार संहिता समाप्ति उपरांत पुनः भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किया जा रहा है।
पूर्व में हल्का वाहन चालक की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 20 जनवरी 2025 के लिए रोल नंबर 01 से 100 तक के अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। उक्त निर्धारित तिथि को जो अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणवश उपस्थित नहीं हो पाये थे, वे अभ्यर्थी भी उचित कारण एवं आवश्यक अभिलेख के साथ रिजर्व तिथि 5 अप्रैल 2025 को उपस्थित होकर प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते है।।