April 5, 2025
IMG-20250320-WA0030

प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में 15 मई से 18 मई 2025 के बीच 

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU), रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक छात्र 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस बार प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जो 15 मई से 18 मई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन पंजीयन: 25 मार्च 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 2 मई 2025

प्रवेश परीक्षा की तिथि: 15 मई से 18 मई 2025 (प्रस्तावित)

पंजीयन शुल्क: ₹700

छात्र अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.prsu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

PRSU में प्रवेश के लिए स्नातक अंतिम वर्ष के वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनका परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका हो या जो वर्तमान में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हों। यह अवसर उन छात्रों के लिए सुनहरा है जो अपनी पढ़ाई को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे ऑनलाइन पंजीयन और अन्य अपडेट्स के लिए नियमित रूप से वेबसाइट www.prsu.ac.in चेक करते रहें। किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए समय पर आवेदन करना सुनिश्चित करें।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!