अपनी एक आवाज से लाखो कर्मचारियों को हड़ताल में ले जाने वाले कर्मचारी नेता अजय तिवारी का निधन गृह ग्राम बड़गांव में किया गया अंतिम संस्कार ,हजारों की संख्या में पहुंचे कर्मचारीगण
अपनी एक आवाज से लाखो कर्मचारियों को हड़ताल में ले जाने वाले कर्मचारी नेता अजय तिवारी का निधन
गृह ग्राम बड़गांव में किया गया अंतिम संस्कार ,हजारों की संख्या में पहुंचे कर्मचारीगण
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी से लगे हुए ग्राम बड़गांव में प्रदेश के सैकड़ो कर्मचारी नेता आज एक एकत्र हुए थे। आसपास के गांव के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं भी बड़ी संख्या में सवेरे से अपना सब काम छोड़कर गांव के ब्राह्मण पारा में झुंड बनाकर बैठे हुए थे ।
सबकी आंखें डबडबाई हुई थी, कुछ लोग अपने आंसू भी नहीं रोक पा रहे थे और जबान में केवल एक ही नाम था अजय तिवारी।
अजय तिवारी छत्तीसगढ़ के राज्य के उन कर्मचारी नेताओं में से एक थे जिनकी एक आवाज में लाखों कर्मचारी शासन के विरुद्ध कार्यालय छोड़कर सड़कों में नारेबाजी करने के लिए इकट्ठे हो जाते थे। वो अजय जिसकी रीति और नीति का कायल पूरे प्रदेश का हर कर्मचारी और अधिकारी था।
उसी अजय तिवारी के अंतिम संस्कार में आज लोग शामिल होने के लिए ग्राम बड़गांव गए हुए थे। श्री तिवारी राजस्व विभाग जिला रायपुर में पदस्थ थे और पिछले कुछ दिनों से कैंसर से पीड़ित होने पर उनका उपचार एम्स हॉस्पिटल में चल रहा था । कल शाम उन्होंने अंतिम सांस ली और आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
श्री तिवारी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष थे। उनकी कार्यशैली और आंदोलन के दौरान कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए जिस तरह से वे भाषण दिया करते थे उसके सभी कायल थे वैसे मंच संचालक भी थे।
रायपुर का बूढ़ा तालाब के पास का हड़ताल स्थल इस बात की गवाही देता है। फेडरेशन का हड़ताल हो स्वास्थ्य विभाग का हड़ताल हो पटवारी राजस्व पटवारी संघ का हड़ताल हो कृषि विभाग का हड़ताल हो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ की हड़ताल हो या फिर नगरीय निकाय के कर्मचारियों का हड़ताल हो अजय तिवारी को विशेष वक्ता के तौर पर हर कर्मचारी संघ उन्हें आमंत्रित करता था।
श्री तिवारी अपने पीछे मां श्रीमती निर्मला तिवारी पत्नी श्रीमती आभा तिवारी पुत्र अनुभव तिवारी का भरा परिवार छोड़कर गए हैं। अंतिम संस्कार के बाद उपस्थित जनों के द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर श्री तिवारी को श्रद्धांजलि दी गई ।