March 12, 2025

कवर्धा में 2705 बकायादारों की काटी गई बिजली कनेक्शन, वसूली गई 1 करोड़ 37 लाख रूपए की बकाया राशि

लाइन विच्छेदन 01
कवर्धा जिलें में बकाया राजस्व वसूली के लिए चला सघन अभियान, 2705 बकायादारों की काटी गई बिजली कनेक्शन, वसूली गई 1 करोड़ 37 लाख रूपए की बकाया राशि

कवर्धा खबर योद्धा ।।  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा कबीरधाम जिले में बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस परिपेक्ष्य में स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों की टीमों द्वारा कवर्धा जिले के अन्तर्गत कवर्धा संभाग के सभी वितरण केन्द्र यथा कवर्धा शहर एवं ग्रामीण, राजानवागांव, रवेली, रेंगाखार, सहसपुर लोहारा, पिपरिया, इंदौरी, मरका, रामपुर, बिडौरा एवं उड़िया में बकाया वसूली अभियान चलाकर 1951 बकायादार उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 37 लाख रूपए की बकाया राशि वसूल की गई है तथा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले 2705 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी विच्छेदित किये गए। गौरतलब है कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए स्पॉट बिलिंग के माध्यम से उनके घर पर ही बिल उपलब्ध कराई जाती है। बिजली बिल के देयकों के भुगतान में विलंब होने पर समझाइश के बाद भी बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को विच्छेदित करने की कार्यवाही की जा रही है।

        कवर्धा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जी. एस. फ्लोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कबीरधाम जिलें में अन्तर्गत कवर्धा संभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए कवर्धा संभाग के 2705 उपभोक्ताओं पर 02 करोड़ 24 लाख रूपए के बकाया राशि के भुगतान नहीं किये जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गये हैं। तथा 1951 बकायादार उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 37 लाख रूपए की बकाया राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगें। कार्यपालन अभियंता श्री फ्लोरा ने बताया कि शासकीय विभागों के लंबित बकाया राशि भुगतान के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस दिया गया है, जिस पर शासकीय विभागों द्वारा बकाया राशि का भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।

 

जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 38 लाख एवं नगरीय निकाय द्वारा 01 करोड़ रूपए लंबित बकाया राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया है। इस अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को लाइन विच्छेदन से बचने के लिए समय पर विद्युत बिल राशि का भुगतान मोर बिजली ऐप के माध्यम से करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त 400 यूनिट तक हॉफ बिजली बिल योजना के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है। राजस्व वसूली के लिए तैनात अधिकारियों द्वारा केंद्र शासन द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली एवं शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी बारे में जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। बिजली बिल का नियमित भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ भी नही मिल पायेगा। क्योंकि बिजली का नियमित भुगतान नहीं होने से वे स्वतः अपात्र हो जायेंगें।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!