20 जनवरी को लग सकता है आचार संहिता
बैठक में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी, सहित छह विभागों के सचिव उपस्थित
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। बैठक में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी, सहित छह विभागों के सचिव उपस्थित हैं। चुनाव आयुक्त अजय कुमार सिंह के द्वारा चुनावी तैयारी की समीक्षा की जा रही है और वे सभी जिलों से रिपोर्ट ले रहे हैं।
कर्मचारियों की उपलब्धता, ईवीएम मशीन की संख्या के सहित प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली जा रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि 20 जनवरी को आचार संहिता लग सकती है, संभवतः आचार संहिता के पूर्व अंतिम समीक्षा बैठक है। नया रायपुर के राज्य निर्वाचन आयोग की इस बैठक में राज्य चुनाव आयुक्त के साथ प्रभारी मुख्य सचिव रेणुजी पिल्ले, एसीएस मनोज पिंगुआ सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
बैठक में प्रदेशभर के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हैं। 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर देगा। जिसके बाद 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लग सकता है। उससे पहले 19 जनवरी को कैबिनेट की भी बैठक बुलायी गयी है। माना जा रहा है कि आचार संहिता के पूर्व की ये आखिरी कैबिनेट है, जिसमें मुख्यमंत्री कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।