माखन की मिठास और तिरंगे की शान के साथ अशोका पब्लिक विद्यालय में दोहरी खुशियां

 माखन की मिठास और तिरंगे की शान के साथ अशोका पब्लिक विद्यालय में दोहरी खुशियां

कवर्धा खबर योद्धा।। वतन की मोहब्बत में,खुद को तपाने वाले,वतन के रखवाले हैं हम”के थीम पर  अशोका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं मार्चपास्ट से हुईI ध्वजारोहण मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी  रामचंद्र एवं विद्यालय संचालक एवं संचालिका द्वारा किया गया I

 

तत्पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।इस गौरवमयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर के वरिष्ठ समाजसेवी का विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया I विद्यालय संचालक श्री पवन देवांगन,श्रीमती सारिका देवांगन तथा श्री हितेश देवांगन व श्री गीतेश देवांगन ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता और अनुशासन का महत्व स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कक्षा 5वीं और कक्षा 4थीं की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए,जिन पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से भरपूर सराहना की।साथ ही बच्चों के द्वारा देशभक्ति पर भाषण,कविता एवं गीत प्रस्तुत किए Iइस अवसर पर विद्यालय की प्रतिभाशाली बॉलीबॉल खिलाड़ी प्रिंसी पनागर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।

 

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय केपीएम,डिप्टी सीएम तथा स्कूल सेक्रेटेरिएट ने सफलतापूर्वक किया।अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एल.नापित ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों को देश की एकता,अखंडता और समृद्धि के लिए मिलकर संकल्प कराया।
“स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है—जिसे निभाकर ही हम सच्चे अर्थों में आज़ादी का सम्मान कर सकते हैं।”

 


विद्यालय प्राचार्य  लोकनाथ देवांगन(एपीएस-2)ने बतलाया कि “कृष्ण केवल देवता नहीं,अपितु जीवन में प्रेम,कर्तव्य और धर्म के प्रेरणा स्रोत हैंI” आगामी दिवस उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एकदिन पूर्व ही विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े धूमधाम एवं धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की आरती एवं भजन-कीर्तन से हुई,जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्राथमिक कक्षा बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें नन्हें-नन्हें गोपाल,माखनचोर और राधा रूप में सुसज्जित लगभग 500 से अधिक बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे परिधानों,मोर पंखों और बांसुरी की धुनों से सजी इन झांकियों ने ऐसा अहसास कराया मानो वृंदावन की गलियों में श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं जीवंत हो उठी हों।वरिष्ठ वर्ग के बीच हाउस-वाइज मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जैसे ही ऊँचाई पर लटकी मटकी तक पहुंचने के लिए टीमें एक-दूसरे के कंधों पर चढ़कर आगे बढ़ीं,दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर पहुँच गया। मटकी फूटते ही दही और माखन चारों ओर बिखर गया और “हाथी-घोड़ा-पालकी,जय कन्हैया लाल की” जयघोष से वातावरण उत्साह से सराबोर हो गया।

 

इस अवसर पर विद्यालय संचालक  पवन देवांगन एवं संचालिका श्रीमती सारिका देवांगन के साथ-साथ प्राचार्य श्री एस.एल.नापित एवं प्रधानाचार्य श्री लोकनाथ देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस शुभअवसर पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के बीच यशोदा मां के रूप में प्रख्यात विद्यालय की संचालिका श्रीमती सारिका देवांगन अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सदाचार,अनुशासन और एकता के पथ पर चलने का संदेश दिया।

विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकियाँ,नृत्य,गीत और कविताएं भी प्रस्तुत कीं जिनसे पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति,आनंद और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों में संस्कृति,सदाचार और एकता की भावना तथा राष्ट्र शक्ति को मजबूत मिलती हैं। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय मिडिया प्रभारी  अशोक कुमार इनवाती द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथियों,अभिभावकों एवं पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया I

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!